/financial-express-hindi/media/post_banners/IKCdGMxPODYlQ9OMKqy7.jpg)
Diwali 2020: किया मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) ने दिवाली पर खास शुरुआत की है. कंपनी अपने ग्राहकों को एक पूरी तरह कॉन्टैक्टलेस, पेपरलेस आफ्टरसेल्स सर्विस और पर्सनलाइज्ड व्हीकल सर्विस की पेशकश कर रही है. इसके तहत एक एडवांस्ड पिक एंड ड्रॉप प्रोग्राम की शुरुआत की गई है, जिसमें कार को पूरी तरह से कॉन्टैक्टलेस तरीके से सर्विसिंग के लिए ले जाया और वापस किया जाएगा. यह प्रक्रिया पेपरलेस भी होगी.
एडवांस्ड पिक एंड ड्रॉप पहल से ग्राहकों के लिए सेफ्टी और हाइजीन सुनिश्चित होते हैं. इस पहल से किया मोटर्स इंडिया कंप्लीट कॉन्टैक्टलेस आफ्टरसेल्स प्रॉसेस ऑफर करने वाली देश में पहली कार मैन्युफैक्चरर बन गई है. इसके अलावा लाइव व्हीकल ट्रैंकिंग और नई 'माय कन्वीनिएंस' सर्विस पहल को भी लॉन्च किया गया है. 'माय कन्वीनिएंस', ग्राहकों को पर्सनलाइज्ड व्हीकल मेंटीनेंस की पेशकश करती है. इन सभी पहलों का मकसद ग्राहकों के लिए आफ्टरसेल्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है.
एडवांस्ड पिक एंड ड्रॉप पहल के फीचर्स
- ड्राइवर प्रोटेक्टिव सीट कवर, प्रोटेक्शन किट इस्तेमाल करते हैं.
- ड्राइविंग की कंपनी आईडी और विजिटिंग कार्ड जैसे डॉक्युमेंट कार के पिकअप से पहले ग्राहक के साथ शेयर किए जाते हैं.
- पिक अप व ड्रॉप की प्रक्रिया ऐप बेस्ड है, इसलिए पेपरलेस रहती है.
- विभिन्न चरणों पर ग्राहक को मैसेज से सूचित किया जाता है.
- पिक अप व ड्रॉप के दौरान ग्राहक अपने मोबाइल फोन के जरिए व्हीकल की मैप बेस्ड लाइव ट्रैकिंग कर सकता है.
माई कन्वीनिएंस पहल के फीचर
इसके तहत ग्राहक अपने कार सर्विसिंग पैकेज को अपने जरूरत के हिसाब से पर्सनलाइज कर सकते हैं. ग्राहक प्रीपेड मेंटीनेंस और केयर पैक में से अपनी जरूरत के आधार पर चुनाव कर सकता है.
1. प्रीपेड मेंटीनेंस (PPM): यह किया जेनुइन पार्ट्स, ऑयल्स व लेबर सर्विसेज का कवरेज देता है, जो कि कार कितनी पुरानी और उसका माइलेज कवरेज क्या है इस पर बेस्ड होता है. ग्राहकों को उनके चुने पैकेज के आधार पर साल में एक बार कॉम्प्लिमेंटरी सर्विस जैसे व्हील अलाइनमेंट, बैलेंसिंग व टायर रोटेशन भी मिलती है. पैकेज का लाभ लेने पर ग्राहकों को इन्फ्लेशन पर सेविंग्स व प्राइस प्रोटेक्शन की भी सुविधा है. PPM के 4 पैकेज इस तरह हैं...
a. 2 Years / 20,000 Kms
b. 3 Years / 30,000 Kms
c. 4 Years / 40,000 Kms
d. 5 Years / 50,000 Kms
2. केयर पैक (कार केयर सर्विसेज): केयर पैक में भी 4 पैकेज हैं- प्रिवेंटिव केयर, फ्रेश केयर, एसी केयर और हाइजीन केयर. हर पैकेज में दो सर्विस हैं, जिनका फायदा ग्राहक अपनी सर्विस अवधि में एक बार ले सकता है. हर पैक में कवर होने वाली कार केयर सर्विस इस तरह हैं...
इसके अलावा ग्राहक को कॉम्प्लिमेंटरी अलॉय/व्हील केयर सर्विस और अन्य कार केयर सर्विसेज पर 10 फीसदी छूट भी मिलती है, अगर उनका फायदा प्रोग्राम ड्यूरेशन के दौरान लिया गया.