scorecardresearch

Kia Motors फिर देश की तीसरी सबसे बड़ी कार कंपनी, Seltos भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी

किया मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) ने मार्च 2020 में 8583 कारें बेची हैं.

किया मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) ने मार्च 2020 में 8583 कारें बेची हैं.

author-image
FE Online
New Update
Kia Motors India retains no 3 spot in the Auto Industry in March, Kia Seltos became the highest selling SUV in India for the third time in a row

Image for representational purposes

Kia Motors India retains no 3 spot in the Auto Industry in March, Kia Seltos became the highest selling SUV in India for the third time in a row

किया मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) ने मार्च 2020 में 8583 कारें बेची हैं. इसमें सेल्टोस (Seltos) की 7466 यूनिट और कार्निवल (Carnival) की 1117 यूनिट शामिल हैं. इसके साथ ही किया मोटर्स मार्च में भी देश की नंबर 3 कार कंपनी रही. वहीं सेल्टोस लगातार तीसरी बार भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई.

Advertisment

किया मोटर्स ने सेल्टोस एसयूवी को अगस्त 2019 में लॉन्च किया था. तब से अब तक इसकी कुल 81784 यूनिट बिकी हैं. मार्च में कंपनी का एक्सपोर्ट 2585 यूनिट का रहा.

अभी होलसेल डिलीवरी रुकी

किया मोटर्स इंडिया ने लॉक डाउन के चलते अपनी होलसेल बिलिंग्स को 16 मार्च 2020 को रोक दिया ताकि डीलरशिप्स पर बेकार में अनसोल्ड स्टॉक न रहे. कोरोना वायरस महामारी की वजह से पूरी दुनिया में बिजनेस ठप हैं और इससे व्हीकल इंडस्ट्री भी अछूती नहीं है. कार कंपनियों ने प्रॉडक्शन रोका हुआ है, उनके कार्यालय और डीलरशिप भी बंद हैं.

ग्राहकों के लिए कंपनी ने फ्री सर्विस पीरियड को दो माह के लिए बढ़ा दिया है. इस दौरान सभी किया डीलरशिप कॉल पर उपलब्ध रहेंगी और उन्हें विभिन्न डिजिटल चैनल्स से एक्सेस किया जा सकेगा.

ऑटो कंपनियों को लगा कोरोना का ‘करंट’, मार्च में Maruti और Hyundai की बिक्री 47% गिरी