/financial-express-hindi/media/post_banners/yDQWd15rcrCYIuw874cW.jpg)
अगस्त 2019 में किआ सेल्टोस की पहली बार एंट्री देश में हुई थी. (फोटो : किआ इंडिया)
Kia Seltos Achieves 5 Lakh Sales Milestone within Four Years of Launch: देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली किआ इंडिया (Kia India) की प्रीमियम SUV सेल्टोस (Kia Seltos) ने अपने लॉन्च के 46 महीनों यानी 4 साल के भीतर 5 लाख के बिक्री आंकड़े को पार कर लिया है. किआ ने आज बेस्ट सेलिंग SUV की बिक्री के आकड़ों में यह जानकारी दी. अगस्त 2019 में किआ सेल्टोस की पहली बार देश में एंट्री हुई. इस मिड-साइज स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल ने डोमेस्टिक और विदेशी बाजारों में कंपनी की कुल बिक्री में लगभग 55 फीसदी योगदान दिया है.
1,35,885 Kia Seltos SUV का किया जा चुका है एक्सपोर्ट
किआ इंडिया की नेट सेल में 55% बाजार हिस्सेदारी देते हुए सेल्टोस ने कंपनी की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. घरेलू खपत के साथ ही सेल्टोस निर्यात में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है. घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी होने के अलावा, भारत में निर्मित किआ की 1,35,885 सेल्टोस पहले ही मध्य पूर्व, अफ्रीका, मध्य एवं दक्षिण अमेरिका, मैक्सिको और एशिया प्रशांत क्षेत्र सहित लगभग 100 से अधिक विदेशी बाजारों में एक्सपोर्ट की जा चुकी हैं.
Also Read:Harley-Davidson X 440 की बुकिंग शुरू, हीरो मोटोकॉर्प के सहयोग से बनी बाइक अगले महीने होगी लॉन्च
बिक्री के आंकड़ें जारी होने के बाद किआ इंडिया के एमडी और सीईओ Tae-jin Park ने कहा कि सेल्टोस की सफलता कंपनी की सोच को दर्शाती है, जो सर्वश्रेष्ठ होने से कम किसी और चीज को नहीं मानती है. उन्होंने बताया कि सेल्टोस के साथ, हमने ड्राइविंग का एक ऐसा क्रांतिकारी साथी तैयार किया है जो ज्यादातर कार लवर्स के दिलो पर राज करते हुए 5 लाख से अधिक बिक्री के आंकड़ों को पार कर लिया. Tae-jin Park ने कहा कि हम सेल्टोस के साथ एक ऐसे शानदार सफर के गवाह बन रहे हैं, जहां एक नई कार को ग्राहकों के बीच एक आइकॉनिक ब्रांड के रूप में मान्यता मिल रही है. उन्होंने आगे कहा कि भले ही इस सेगमेंट में दूसरी कंपनियों की ओर से नए मॉडल पेश किए जा रहे हों, फिर भी किआ ने 2023 की पहली तिमाही के दौरान करीब 27,159 सेल्टोस की कुल बिक्री का आंकड़ा हासिल किया है. इसी के साथ ही कंपनी 9000 से ज्यादा सेल्टोस की एवरेज मंथली बिक्री को बरकरार बनाए रखा है.
Kia Seltos facelift: फेसलिफ्ट जल्द होगी देश में लॉन्च
किआ इंडिया जल्द ही सेल्टोस के फेसलिफ्टेड वर्जन को देश में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में अपडेटेड स्टाइलिंग के साथ रिवाइज्ड फ्रंट फेशिया और ज्यादा फीचर्स होंगे. इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी मिलेगा. मैकेनिकल तौर पर अपकमिंग सेल्टोस मौजूदा मॉडल के समान ही रहेगी, लेकिन उसमें 1.4-लीटर इंजन के बजाय अधिक पॉवरफुल 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा.