scorecardresearch

Kia Price Hike: 1 अक्टूबर से किआ मोटर्स के ये कार हो जाएंगे महंगे, जानिए कितनी बढ़ सकती हैं कीमतें

Kia Car Price Hike: फेस्टिव सीजन में वाहन बनाने वाली कंपनियां ग्राहकों को लुभावने ऑफर और डिस्काउंट की पेशकश करती हैं. लेकिन किआ मोटर्स ने कीमतों में वृद्धि का फैसला कर हैरान किया है.

Kia Car Price Hike: फेस्टिव सीजन में वाहन बनाने वाली कंपनियां ग्राहकों को लुभावने ऑफर और डिस्काउंट की पेशकश करती हैं. लेकिन किआ मोटर्स ने कीमतों में वृद्धि का फैसला कर हैरान किया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Kia Motors | kia Seltos | Kia Carens | Price Hike | Kia Carens Price Hike | Kia Seltos Price Hike

Kia Seltos, Carens Price Hike: किआ मोटर्स (Kia Motors) की सेल्टोस और कैरेंस कारें कल से महंगी हो जाएंगी. (Photo Express)

Kia Seltos and Carens Price Hike: किआ मोटर्स (Kia Motors) की सेल्टोस और कैरेंस कारें कल से महंगी हो जाएंगी. हाल ही में कंपनी ने अपनी इन दोनों गाड़ियों को भारतीय बाजार में अपडेट के साथ पेश किया था. बीते दिनों किआ मोटर्स ने 1 अक्टूबर से सेल्टोस और कैरेंस के दाम में बढ़ोतरी का एलान किया. फेस्टिव सीजन में वाहनों की मांग बढ़ जाती है. आमतौर पर ऑटो निर्माता कंपनियां इस सीजन में लुभावने ऑफर और डिस्काउंट की पेशकश करती हैं. लेकिन किआ मोटर्स ने हाल ही में कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लेकर ग्राहकों को हैरान किया है.

Kia Seltos की कीमतों में कितनी होगी बढ़ोतरी

कार बनाने वाली कंपनी सॉउथ कोरिया की कंपनी किआ मोटर्स ने जुलाई 2023 की शुरुआत में सेल्टोस का फेसलिफ्ट वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. जिसकी कीमत 10.89 लाख रुपये से 19.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. किआ ने स्मार्ट सेंस फीचर-ADAS से लैस सेल्टोस के दो नए वेरिएंट – GTX+ (S) और X-Line (S) भी पेश किए. जिसकी कीमत क्रमशः 19.40 लाख रुपये और 19.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Advertisment

Also Read: Hero MotoCorp Price Hike: 3 अक्टूबर से हीरो के दोपहिया वाहन हो जाएंगे महंगे, कंपनी ने 1% दाम बढ़ाने का किया एलान

उम्मीद है कि अक्टूबर में कंपनी अपनी मिड साइज SUV के सभी वेरिएंट की कीमतों में 2 फीसदी की बढ़ोतरी करेगी. कीमतों में बदलाव से कार की स्पेसिफिकेशन या फीचर्स में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है. अपडेटेड किआ सेल्टोस तीन इंजन विकल्प- 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर डीजल और नए 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध हैं. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल, CVT, iMT, ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर, 7-स्पीड DCT जैसे कई गियरबॉक्स विकल्प दिए गए हैं.

Kia Carens की कितनी बढ़ेगी कीमतें

सेल्टोस के अलावा कंपनी अपनी थ्री-रो MPV- किआ कैरेंस की कीमतें भी कल यानी रविवार 1 अक्टूबर से बढ़ा सकती है. उम्मीद है कि किआ मोटर्स कैरेंस के सभी वेरिएंट के दाम में 5 फीसदी की वृद्धि करेगी. वेरिएंट के आधार पर कीमत में बढ़ोतरी 10,000 रुपये से 50,000 रुपये तक हो सकती है. फिलहाल भारतीय बाजार में किआ कैरेंस की कीमत 10.45 लाख रुपये से 18.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. यह कार 6 वेरिएंट- प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्ज़री, लक्ज़री (O) और लक्ज़री प्लस में उपलब्ध है. लेऑउट की बात करें तो कैरेंस 6 और 7-सीट लेआउट, दोनों में आती है. किआ सेल्टोस की तरह यह भी तीन इंजन विकल्प में उपलब्ध है. यह MPV भारतीय बाजार में उपलब्ध मारुति अर्टिगा, XL6, एमजी हेक्टर प्लस, हुंडई अल्काजार जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है.

Kia Carens Kia Seltos