scorecardresearch

Kia Seltos से Hyundai Creta तक, बाजार में जल्द आने वाली हैं इन टॉप 5 SUV गाड़ियों की फेसलिफ्ट

Upcoming SUVs Facelift: बाजार में जल्द हीं Kia Seltos, Tata Nexon, Tata Harrier/Safari, Kia Sonet और Hyundai Creta की फेसलिफ्ट पेश की जाएगी. इन पापुलर गाड़ियों में तमाम अपडेट भी देखने को मिलेंगे.

Upcoming SUVs Facelift: बाजार में जल्द हीं Kia Seltos, Tata Nexon, Tata Harrier/Safari, Kia Sonet और Hyundai Creta की फेसलिफ्ट पेश की जाएगी. इन पापुलर गाड़ियों में तमाम अपडेट भी देखने को मिलेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Popular SUV in India

Popular SUV Facelift: भारतीय बाजार में पापुलर SUV की जल्द ही फेसलिफ्ट वर्जन पेश की जाने वाली है. (फोटो: एक्सप्रेस ड्राइव)

भारतीय बाजार में SUV सेगमेंट की गाड़ियां काफी पापुलर हैं. इन गाड़ियों में से कुछ नाम ऐसे भी हैं जो SUV से काफी मिलते जुलते हैं. इस सेगमेंट में गिनी जाने वाली ये गाड़ियां SUV नहीं, बल्कि क्रॉसओवर हैं. बिक्री के आंकड़ें बताते हैं कि कस्टमर इन गाड़ियों को डिजाइन और परफार्मेंस, मनी वैल्यू, फीचर, लुक और कभी-कभार ब्रांड नाम के चलते पसंद करते हैं. इनमें से ज्यादातर पापुलर SUV को जल्द ही फेसलिफ्ट के तौर पर नया रूप दिया जा रहा है. यहां टॉप 5 SUV के नाम दिए गए हैं जिनकी भारतीय बाजार में अगले 9 महीने से 1 साल में फेसलिफ्ट वर्जन उतारा जाएगा. इसके अलावा इन पापुलर SUV में क्या अपडेट मिलने की उम्मीद है उसके बारे में भी जिक्र किया गया है.

Kia Seltos

किआ सेल्टोस (Kia Seltos) हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इसमें क्रेटा से मिलता जुलता इंजन दिया गया है. डिज़ाइन के लिहाज से देखें तो सेल्टोस अधिक माचो दिखती है. उम्मीद है कि भारतीय बाजार में जुलाई 2023 में इस कार की फेसलिफ्ट वर्जन पेश की जाएगी. अपकमिंग वर्जन में अपडेट की बात करें तो सेल्टोस में नए सिरे से हेडलाइट्स का डिजाइन देखने को मिल सकता है. बंपर में भी अपडेट देखने मिलेगा. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में भी 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन चुनने का विकल्प होगा. साथ ही इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प भी हो सकता है जो 158bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम होगा.

Advertisment

MF: 30 दिन से 3 महीने की मैच्योरिटी स्कीम में निवेशक जमकर लगा रहे हैं पैसा, इक्विटी से दूरी, म्यूचुअल फंड में क्या करना चाहिए?

(अपडेट जारी..)

Kia Sonet Tata Nexon Tata Harrier Hyundai Creta Facelift Kia Seltos Tata Safari