scorecardresearch

Kia Sonet की जबरदस्त बुकिंग, हर 3 मिनट पर मिल रहे 2 ऑर्डर

किया सोनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी की अब तक 50000 से ज्यादा यूनिट बु​क हो चुकी हैं.

किया सोनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी की अब तक 50000 से ज्यादा यूनिट बु​क हो चुकी हैं.

author-image
FE Online
New Update
Kia Sonet receives 50,000 bookings in just two months, an average of two orders placed every three minutes for kia sonet

किया मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) का कहना है कि किया सोनेट (Sonet) कॉम्पैक्ट एसयूवी की अब तक 50000 से ज्यादा यूनिट बुक हो चुकी हैं. यह रिकॉर्ड बुकिंग इस बात की पुष्टि करती है कि ग्राहकों के बीच इस कार को काफी पसंद किया जा रहा है. किया सोनेट की बुकिंग्स 20 अगस्त को शुरू हुई थीं और केवल केवल 2 माह के अंदर इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की इतनी यूनिट बुक हो गईं.

किया मोटर्स इंडिया ने बयान में कहा है कि यह कॉम्पैक्ट एसयूवी भारतीयों के बीच इतनी पसंद की जा रही है कि औसतन हर तीन मिनट पर इसकी बुकिंग के दो ऑर्डर आ रहे हैं.

कीमत

Advertisment

भारत में किया सोनेट की एक्स शोरूम कीमत 6.71 लाख रुपये से शुरू है. इस कार में 30 से अधिक सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे. कार 57 कनेक्टेड फीचर्स से लैस है. सोनेट को 18 सितंबर को लॉन्च किया गया था. लॉन्च के केवल 12 दिन के अंदर किया सोनेट की 9266 यूनिट बिक गईं. इस शानदार बिक्री आंकड़ों के चलते किया सोनेट 12 दिन के अंदर ही सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी बन गई.

Hero Electric ने उतारी Nyx-HX स्कूटर रेंज, फुल चार्ज पर जाएगा 210 किमी तक; कीमत 63990 रु से शुरू

इंजन स्पेसिफिकेशंस

Kia Sonet ड्युअल ट्रिम कॉन्सेप्ट, टेक लाइन और जीटी लाइन में उपलब्ध है. कार में दो पेट्रोल इंजन विकल्प 1.2 लीटर व 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई हैं. डीजल इंजन विकल्प 1.5 L CRDi WGT और 1.5 L CRDi VGT हैं. दोनों इंजन बीएस6 कंप्लायंट हैं. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड ऑटोमेटिक और 7 स्पीड DCT मिलेगा. साथ में 6 स्पीड इंटलीजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (IMT) टेक्नोलॉजी भी मिलेगी. डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है, जो कि फर्स्ट इन क्लास फीचर है. कौन सा इंजन कितनी पावर और टॉर्क जनरेट करेगा और किस इंजन के साथ कौन सा ट्रांसमिशन विकल्प मिलेगा, इसकी डिटेल इस तरह है…

केवल भारत में उत्पादन

Kia Sonet का उत्पादन केवल भारत में आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में स्थित कंपनी के कारखाने में हो रहा है. यहीं से इसे अन्य देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा. किया सोनेट भारत से बाहर 70 से अधिक बाजारों में जाएगी, जिनमें मध्य पूर्व व अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और एशिया के बाजार शामिल हैं. Kia Sonet का अपने सेगमेंट में जिन गाड़ियों से मुकाबला है, उनमें Hyundai Venue, Maruti Suzuki Vitara Brezza, Mahindra XUV300, Ford EcoSport और Tata Nexon प्रमुख हैं.