scorecardresearch

Kia EV5 e-SUV: किआ ने EV5 इलेक्ट्रिक कार से उठाया पर्दा, EV3 और EV4 कान्सेप्ट भी आई नजर

Upcoming Kia Electric Cars: अपने ईवी डे कार्यक्रम में किआ ने EV5 के अलावा दो कान्सेप्ट कारों- EV3 और EV4 से पर्दा उठाया.

Upcoming Kia Electric Cars: अपने ईवी डे कार्यक्रम में किआ ने EV5 के अलावा दो कान्सेप्ट कारों- EV3 और EV4 से पर्दा उठाया.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Upcoming Kia Electric Cars

Upcoming Kia Electric Cars: कंपनी ने अपने बयान में कहा कि लाइन-अप में विस्तार से 2026 तक उसकी सलाना बिक्री 10 लाख और 2030 तक 16 लाख हो जाएगी. (Photo: X/@Kia_Worldwide)

Upcoming Kia Electric Cars: किआ ने अपने पहले ग्लोबल ईवी डे बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में किआ ने EV5 इलेक्ट्रिक SUV से पर्दा उठाया. कार बनाने वाली सॉउथ कोरिया की कंपनी ने इस दौरान दो और कान्सेप्ट कारों की झलक पेश की. जिनमें EV3 कॉम्पैक्ट SUV की कान्सेप्ट और EV4 सेडान की कान्सेप्ट शामिल थी. इवी डे इवेंट में तीन ई-कारों को शोकेस कर कंपनी ने बताया कि आने वाले दिनों में ये सभी कारें ग्लोबल लाइन-अप में शामिल होंगी. कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि लाइन-अप में विस्तार से 2026 तक उसकी सलाना बिक्री 10 लाख और 2030 तक 16 लाख हो जाएगी.

किआ ने इस साल के शुरूआत में भारत सहित दुनिया के कई देशों में EV6 इलेक्ट्रिक SUV पेश किया था. जनवरी 2023 में आयोजित देश के सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो में अपनी प्रीमियम EV9 SUV को शोकेस किया था. उम्मीद है कि साल के अंत तक या अगले साल (2024) में कंपनी प्रीमियम EV9 SUV को लॉन्च करेगी. इसी के समान डिजाइन फिलसॉफी में बिल्कुल नई किआ EV5 आने वाले महीनों में पेश की जाएगी. जो EV9 SUV की छोटी वर्जन के जैसी होगी. हालांकि डिजाइन एलीमेंट्स कंपनी की इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV से काफी अलग होगी.

Advertisment

Also Read: 17 अक्टूबर को टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट होगी लॉन्च, नई कार में मिलेंगे ये फीचर

किआ की नई इलेक्ट्रिक कारे e-GMP माड्यूलर के प्लेटफार्म के आधारित होगी. ये कारें विशेष तौर पर तैयार की गई कंपनी की EV होंगी. किआ EV5 इलेक्ट्रिक SUV तीन वेरिएंट - स्टैंडर्ड, लॉन्ग रेंज और लॉन्ग रेंज AWD में आएंगी. स्टैंडर्ड वेरिएंट 64 kWh कैपेसिटी की बैटरी और 160 kW मोटर से लैस होगा. जो सिंगल चार्ज पर 530 किमी रेंज देने में सक्षम होगा. वहीं लॉन्ग रेंज और लॉन्ग रेंज AWD वेरिएंट में 88kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी होगी. उम्मीद है कि फुल चार्ज पर ये ई-कारें क्रमशः 720 किमी रेंज, 650 किमी रेंज देने में सक्षम होंगी. कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि EV5 SUV बाजार के आधार पर अलग-अलग बैटरी पैक और रेंज विकल्प में उपलब्ध होगी. अपकमिंग EV स्मार्ट सेंस ADAS तकनीक से लैस होगी . इसमें V2L के साथ आएगी. इसके अलावा इसमें EV9 और EV6 मॉडल के तमाम फीचर नजर आ सकते हैं.

इवी डे कार्यक्रम में नजर आई कान्सेप्ट कारों में किआ EV3 एक कॉम्पैक्ट SUV है और सेडान सेगमेंट में आने वाली ई-कार Kia EV4 होगी. किआ EV3 कान्सेप्ट की सामने आई तस्वीरों से अनुमान लगाया जा रहा है कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की डिजाइन काफी हद तक EV9 और EV5 से मिलती जुलती होगी. कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV में शानदार लुक होगी. कान्सेप्ट इमेज से पता चल रहा है कि कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV में सभी तरफ एंगुलर लाइन नजर आ रही हैं. अपकमिंग कॉम्पैक्ट SUV में बॉक्सी लेआउट को बरकरार रखा गया है. अपनी नई डिज़ाइन के चलते अपकमिंग ई-कार मौजूदा मॉडल से काफी अलग होगी. किआ ने अपने एक बयान में कहा है कि कंपनी का मकसद अपकमिंग कॉम्पैक्ट ई-SUV में EV9 के जैसा एक्सपीरिएंस देना है.

Kia