scorecardresearch

Kinetic Green Zing ई-स्कूटर भारत में लॉन्च, 60 किमी टॉप स्पीड के साथ 125km रेंज का दावा

Kinetic Green Zing E-scooter: यह ई-स्कूटर 3.4 KwH लिथियम-आयन बैटरी से लैस है और दावा है कि यह बैटरी 3 घंटे से कम समय में पूरी तरह चार्ज हो जाती है.

Kinetic Green Zing E-scooter: यह ई-स्कूटर 3.4 KwH लिथियम-आयन बैटरी से लैस है और दावा है कि यह बैटरी 3 घंटे से कम समय में पूरी तरह चार्ज हो जाती है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Kinetic Green Zing e-scooter

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली लीडिंग कंपनी Kinetic ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशन ने Zing हाई स्पीड स्कूटर (Zing HSS) को लॉन्च कर दिया है.

Kinetic Green Zing E-Scooter Launched: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली लीडिंग कंपनी Kinetic ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशन ने Zing हाई स्पीड स्कूटर (Zing HSS) को लॉन्च कर दिया है. इस स्कूटर की कीमत 85,000 रुपये रखी गई है. Zing HSS की मैक्सिमम रेंज 125 किमी प्रति चार्ज है. वहीं, इसकी टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटे है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन स्पीड मोड के साथ आता है, जिसमें नॉर्मल, इको, पावर और पार्ट failure इंडिकेटर शामिल हैं.

2022 Hyundai Venue N Line भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 12.16 लाख रुपये, नए वर्जन में क्या है खास

Kinetic Green Zing E-scooter: बैटरी और फीचर्स

Advertisment
publive-image

यह ई-स्कूटर 3.4 KwH लिथियम-आयन बैटरी से लैस है. दावा है कि यह बैटरी 3 घंटे से कम समय में पूरी तरह चार्ज हो जाती है. इसमें 3-स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन और री-जेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम राइड भी मिलता है. अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें क्रूज कंट्रोल, मल्टी-फंक्शनल डैशबोर्ड, यूएसबी पोर्ट, अलग करने योग्य बैटरी और एक स्मार्ट रिमोट की मिलती है. Kinetic ग्रीन Zing HSS पर 3 साल की वारंटी दे रहा है. इसने अपने ग्राहकों को आसान फाइनेंस स्कीम प्रोवाइड करने के लिए श्रीराम सिटी यूनियन, IDFC फर्स्ट बैंक, टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज, इंडसइंड बैंक और अन्य के साथ पार्टनरशिप की है.

Tata Motors discount offers: Tata Tiago, Tigor, Safari और Harrier पर शानदार ऑफर, बचा सकते हैं 40 हजार रुपये

कंपनी का बयान

Kinetic ग्रीन के फाउंडर और CEO सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने कहा, “ज़िंग इलेक्ट्रिक स्कूटर का लॉन्च वर्ल्ड क्लास ईवी टेक्नोलॉजी की पेशकश करने की हमारी प्रतिबद्धता का सबूत है. मुझे 125 किमी की बेस्ट-इन-क्लास रेंज और फीचर्स के साथ इस मॉडल को लॉन्च करने पर बेहद गर्व है. कंपनी की योजना 2022-2023 में हाई-स्पीड स्कूटर और हमारे ई-लूना में कई पेशकशों के साथ पोर्टफोलियो का विस्तार करने की है.
उन्होंने आगे कहा, "Kinetic ग्रुप के पास टू-व्हीलर स्पेस में Kinetic Luna और Kinetic Honda scooter जैसे एडवांस लेकिन किफायती टू-व्हीलर विकसित करने में जबरदस्त अनुभव है. Kinetic ग्रीन आने वाले वर्षों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्पेस में बेहतर प्रदर्शन करने के प्रतिबद्ध है. ब्रांड का इरादा भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेक्टर में क्रांति लाने का है.”

Electric Scooters Electric Mobility Scooter Electric Vehicles