/financial-express-hindi/media/post_banners/00iZw3KxKeVeBYrNcQ1A.jpg)
न्यू जनरेशन KTM Duke बाइक्स में अब एल्युमीनियम सब-फ्रेम और अपडेटेड ट्रेलिस फ्रेम मिलते हैं. (Express Photo)
एडवेंचर बाइक बनाने वाली कंपनी केटीएम (KTM) ने पिछले महीने अपनी नई Duke 390 और Duke 250 की पहली झलक दुनियाभर में पेश की थी. ग्लोबल डेब्यू के बाद अब कंपनी ने इन दोनों बाइक्स के न्यू जनरेशन मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. दिल्ली में नई KTM Duke 390 की कीमत 3.10 लाख रुपये और न्यू जनरेशन वाली KTM Duke 250 की कीमत 2.39 लाख रुपये (एक्सशोरूम) रखी गई है.
कंपनी की दोनों नई बाइक्स के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. एडवेंचर बाइक्सलवर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से 4,499 रुपये की कीमत में ऑनलाइन टोकन खरीद सकते हैं. नेकेड स्ट्रीटफाइटर्स KTM Duke 390 और KTM Duke 250 के नए अवतार में स्टाइलिंग में बदलाव नजर आते हैं. नई बाइक्स को मैकेनिकल तौर पर भी अपडेट किया गया है. न्यू जनरेशन KTM Duke बाइक्स में अब एल्युमीनियम सब-फ्रेम और अपडेटेड ट्रेलिस फ्रेम मिलते हैं.
Also Read: Tata Nexon EV फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग शुरू, इस हफ्ते होगी लॉन्च, नई ई-कार में मिलेंगी ये खूबियां
2023 KTM Duke 390 and 2023 KTM Duke 250: डिजाइन
मौजूदा KTM Duke 390 मॉडल की तुलना में नई KTM Duke 390 की डिजाइन में कई बदलाव नजर आते हैं. नए अवतार वाली KTM Duke 250 में भी पुराने वर्जन की तुलना में डिजाइन के स्तर पर कई बदलाव दिखाई देते हैं. दोनों बाइक्स स्टाइलिंग के मामले में काफी हद तक एक जैसे हैं. दोनों नेकेड स्ट्रीट फाइटर्स में अपडेटेड स्प्लिट-टाइप LED हेडलैंप और एक जैसे एलॉय व्हील मिलते हैं.
फ्यूल टैंक पहले से कहीं अधिक शानदार है. इसके चलते बाइक की लुक और दमदार हो गई है. फ्लोटिंग रियर सेक्शन में कोई बॉडी पैनल नहीं है और रियर सबफ्रेम पूरी तरह से खुला है. साइड-स्लंग एग्जॉस्ट मफलर ने अंडरबेली यूनिट का जगह ले लिया है. इसके अलावा, कुछ नए बॉडी ग्राफिक्स दिए गए हैं जो दोनों बाइक्स को बेहतर स्पोर्टी लुक देते हैं.
New-gen KTM Duke 390, Duke 250: इंजन स्पेसिफिकेशन
नई पीढ़ी KTM Duke 390 के नए अवतार में 399cc का अपेडेटेड इंजन दिया गया है जो 44bhp का पावर और 39Nm का टॉर्क जनरेट करता है. मौजूदा मॉडल में दिए गए इंजन विकल्प की तुलना में यह अपडेटेड इंजन 1bhp पावर और 2Nm टार्क अधिक जनरेट करने में सक्षम है. दूसरी ओर, KTM Duke 250 के नए अवतार में अब लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित 249cc का इंजन मिलता है. नई Duke 250 बाइक का यह अपडेटेड इंजन 30bhp पावर और 25 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए दोनों नई बाइक्स के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.