scorecardresearch

LECTRIX EV का चंद्रयान 3 मिशन की सफलता पर ISRO को सलाम, LXS ई-स्कूटर का मूनशाइन एडिशन हुआ लॉन्च

LECTRIX EV Moonshine Edition Launched: कंपनी अपने LXS के मूनशाइन एडिशन की 384 ई-स्कूटर तैयार करेगी. ईवी के इस स्पेशल एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 97,999 रुपये है.

LECTRIX EV Moonshine Edition Launched: कंपनी अपने LXS के मूनशाइन एडिशन की 384 ई-स्कूटर तैयार करेगी. ईवी के इस स्पेशल एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 97,999 रुपये है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Lectrix LXS Moonshine Edition | New Electric Scooter | E Scooter

Lectrix LXS Moonshine Edition ईवी भारतीय बाजार में एक लाख रुपये से कम कीमत में आने वाले ओला, प्योर ईवी, हीरो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा, ओकाया और जॉय जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों को टक्कर देगा. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)

Lectrix EV Launches Limited Edition LXS Moonshine, Pays Tribute to ISRO: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली लेक्ट्रिक्स ईवी प्राइवेट लिमिटेड (LECTRIX EV PRIVATE LIMITED) ने इसरो की उपलब्धि के मौके पर LXS ई-स्कूटर का स्पेशल एडिशन भारतीय बाजार में पेश किया. कंपनी ने अपने इस स्कूटर के Moonshine एडिशन को लॉन्च किया. LECTRIX LXS Moonshine इलेक्ट्रिक स्कूटर का लिमिटेड यूनिट बाजार में उपलब्ध है. कंपनी अपने LXS के मूनशाइन एडिशन की 384 ई-स्कूटर तैयार करेगी. ईवी के इस स्पेशल एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 97,999 रुपये है.

LECTRIX EV Moonshine Edition : बैंटरी, चार्जिंग टाइम और रेंज

स्टाइल में मामूली बदलाव के अलावा लेक्ट्रिक्स एलएक्सएस का यह विशेष मूनशाइन एडिशन काफी हद तक स्टैंडर्ड मॉडल के समान है. मैकेनिकल तौर पर मूनशाइन रेगुलर एलएक्सएस मॉडल से अलग नहीं है. इसमें 48 kWh कैपेसिटी की लिथियम-आयन बैटरी लगी है.लेक्ट्रिक्स LXS मूनशाइन एडिशन में 1200W का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अधिकतम 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार दौड़ाया जा सकता है. यह ईवी 5 सेकेंड में 0 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर यह स्कूटर 89 किमी का रेंज देने में सक्षम है.बैटरी को फुल चार्ज करने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है. यह ईवी भारतीय बाजार में एक लाख रुपये से कम कीमत में आने वाले ओला, प्योर ईवी, हीरो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा, ओकाया और जॉय जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों को टक्कर देगा.

Advertisment

Also Read: Maruti Suzuki Fronx नए इंजन के साथ यहां हुआ लॉन्च, क्या डिजाइन में भी हुआ है बदलाव? चेक डिटेल

Lectrix LXS Moonshine: क्या है खास

मूनशाइन लॉन्च की उलटी गिनती चंद्रयान 3 के लॉन्च के समय की थी. जब विक्रम लैंडर चंद्रमा के सॉउथ पोल पर उतरा, उसी वक्त लेक्ट्रिक्स मूनशाइन से पर्दा उठाया गया. कंपनी ने लोगों के लिए "आपका चांद क्या है?" नाम से एक कैंपेन की शुरू की. जब कोई फैन्स अपनी महत्वाकांक्षा लिखता है, तो पोस्ट "बंद हो जाती है" और जल्द ही यह कंपनी की वेबसाइट पर पुनर्निर्देशित एक आभासी चंद्रमा पर पहुंच जाती है.

चांद पर ISRO ने लहराया परचम

बता दें कि इस साल 14 जुलाई को लॉन्च हुआ इसरो का चंद्रयान 3 मिशन चांद के सॉउथ पोल पर सफलतापूर्वक पहुंच गया. लॉन्च के बाद चंद्रयान 3 मिशन अपनी यात्रा के 41वें दिन यानी बुधवार 23 अगस्त की शाम चांद पर सफल सॉफ्ट लैंडिंग किया. विक्रम लैंडर 23 अगस्त की शाम चांद के साउथ पोल के नजदीक सफलतापूर्वक उतरा. स्पेस जगत में भारत तेजी से उभर रहा है. हाल ही में चांद पर कदम रखने वाले पल को यादगार बनाने के लिए Lectrix EV ने भारत को सलाम किया. ऐतिहासिक मौके पर कंपनी ने अपने LXS ई-स्कूटर के मूनशाइन एडिशन पर पेश कर सलामी पेश की. लेक्ट्रिक्स ब्रांड ने अपने लोगो (Lectrix’s brand logo) में भी मॉडिफिकेशन किया है.

स्पेशल एडिशन लॉन्च के मौके पर लेक्ट्रिक्स ईवी के एमडी और सीईओ के. विजय कुमार ने कहा, “भारत का मून मिशन दिखाता है कि जब आपके पास वहां ले जाने की महत्वाकांक्षा और सही तकनीक हो तो आप कितनी दूर तक जा सकते हैं. लेक्ट्रिक्स में, हम अपने उपभोक्ताओं को अपने व्यक्तिगत लक्ष्य निर्धारित करने और उन तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं.''

Electric Vehicles