/financial-express-hindi/media/post_banners/8QmadJRuJgtk9WXz7GvK.jpg)
Lectrix LXS e-scooters: SAR ग्रुप की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ग्रुप लेक्ट्रिक्स EV ने भारत में एक नया ई-स्कूटर पेश किया है
Lectrix LXS e-scooters: SAR ग्रुप की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ग्रुप लेक्ट्रिक्स EV (Lectrix EV) ने भारत में एक नया ई-स्कूटर (E-Scooter) पेश किया है. 2023 लेक्ट्रिक्स LXS इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में 97,999 रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है: LXS G2.0 और LXS 3.0. गाड़ी की बुकिंग शुरू हो गई है और डिलीवरी 16 अगस्त, 2023 से शुरू होगी.
Lectrix LXS e-scooters: प्राइस
लेक्ट्रिक्स ने नई LXS G2.0 को 1.03 लाख रुपये, एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है, और LXS G3.0 की कीमतों की घोषणा अभी बाकी है. हालांकि यह जान लेना जरूरी है कि पहले 10,000 ग्राहकों को लेक्ट्रिक्स LXS G2.0 97,999 रुपये, एक्स-शोरूम की विशेष शुरूआती कीमत पर मिलेगा. कंपनी के मुताबिक, ये ई-स्कूटर देशभर के 100 से ज्यादा शहरों में उपलब्ध होंगे.
Lectrix LXS e-scooters: बैटरी, रेंज और प्रदर्शन
लेक्ट्रिक्स LXS G2.0 में 2.3 kWh बैटरी पैक है जबकि LXS G3.0 में 3 kWh यूनिट है. दावा किया गया है कि ये एक बार चार्ज करने पर 80 किमी तक और 105 किमी तक की राइडिंग रेंज प्रदान करते हैं. इन ई-स्कूटर में दो राइडिंग मोड मिलते हैं: इको और पावर और इनकी टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटे तक है.
Also Read: Sukanya Samriddhi Yojana: फटाफट कर लें यह जरूरी काम, नहीं अकाउंट हो सकता है फ्रीज
Lectrix LXS e-scooters: हार्डवेयर और विशेषताएं
हार्डवेयर की बता करें तो नए लेक्ट्रिक्स एलएक्सएस ई-स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में कॉइल स्प्रिंग शॉकर मिलते हैं. ब्रेकिंग ड्यूटी को सीबीएस के साथ दोनों छोर पर ड्रम यूनिट्स द्वारा परफॉर्म किया जाता है. वे शीटमेटल 10 इंच के पहियों पर चलते हैं. LXS इलेक्ट्रिक स्कूटर में कुछ उपयोगी सुविधएंभी मिलती हैं जैसे नेविगेशन हेल्प, फॉलो-मी हेडलैंप, कीलेस एक्सेस, आपातकालीन एसओएस अलर्ट और बहुत कुछ.