scorecardresearch

Latin NCAP Crash Tests: भारत में बनी Volkswagen Taigun को मिली क्रैश टेस्ट में 5 स्टार, वयस्कों के साथ बच्चों की सुरक्षा के मामले में भी बेहतर है रेटिंग

भारत में बनी Volkswagen Taigun ने लैटिन एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है.

भारत में बनी Volkswagen Taigun ने लैटिन एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Made-in-India Volkswagen Taigun

फॉक्सवैगन ताइगुन भारत में भी सबसे सुरक्षित मिड साइज SUV में से एक बन गई है. (एक्सप्रेस ड्राइव फोटो)

Made-in-India Volkswagen Taigun gets 5-star safety rating in Latin NCAP: लैटिन अमेरिका और कैरेबियाई देशों में गाड़ियों के सुरक्षा की जांच करने वाली रेटिंग एंजेसी लैटिन एनसीएपी (Latin NCAP Crash Tests) के टेस्टिंग में फॉक्सवैगन ग्रुप की SUV ने बेहतर प्रदर्शन किया है. भारत में बनी फॉक्सवैगन ताइगुन (Volkswagen Taigun) ने इस क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. इससे पहले फॉक्सवैगन ताइगुन ने ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट (Global NCAP Crash Tests) में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर थी. खास बात ये है कि फॉक्सवैगन ताइगुन भारत में भी सबसे सुरक्षित मिड साइज SUV में से एक बन गई है.

Volkswagen Taigun: लैटिन NCAP क्रैश टेस्ट के नतीजे

भारत में बनी Volkswagen Taigun लैटिन अमेरिकी बाजारों में 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) फीचर के साथ मिलती है. लैटिन NCAP क्रैश टेस्ट में वयस्कों की सुरक्षा के लिए Taigun ने 92.47 फीसदी अंक और बच्चों की सुरक्षा के लिए 91.84 फीसदी हासिल की है. , इसके अलावा इसने पैदल यात्री सुरक्षा (pedestrian protection) और वल्नरेबल रोड यूजर्स (vulnerable road users ) के लिए 55.14 फीसदी और सेफ्टी असिस्ट के लिए 83.28 फीसदी स्कोर हासिल किए.

Advertisment

Also Read: Maruti Suzuki Invicto या Toyota Innova Hycross, कौन है सबसे बेहतर, चेक करें इंजन, डिजाइन समेत सभी स्पेसिफिकेशन

Volkswagen Taigun SUV का परीक्षण फ्रंटल इम्पैक्ट, साइड इम्पैक्ट, साइड पोल इम्पैक्ट, व्हिपलैश, पैदल यात्री सुरक्षा, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी) सिटी और इंटरअर्बन, स्पीड असिस्ट और ईएससी के लिए किया गया था. सेफ्टी रेटिंग एजेंसी लैटिन एनसीएपी के मुताबिक सभी स्टैंडर्ड और टेस्टेड एक्विपमेंट्स ने बेहतर प्रदर्शन किया जिससे लैटिन NCAP क्रैश टेस्ट में फॉक्सवैगन ताइगुन को 5 स्टार हासिल करने में मदद मिली.

Volkswagen Taigun
Volkswagen Taigun (एक्सप्रेस ड्राइव फोटो)

भारतीय बाजार में भी उपलब्ध होगी ये सबसे सुरक्षित गाड़ियां

Volkswagen Taigun SUV के लैटिन NCAP क्रैश टेस्ट के नतीजों को लेकर स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर पियुष अरोरा (Piyush Arora) ने कहा कि MQB A0-IN के प्लेटफॉर्म पर बने कारों के बेहतर सेफ्टी रैकिंग पर कंपनी को गर्व है. उन्होंने कहा कि लैटिन एनसीएपी क्रैश टेस्ट में फॉक्सवैगन ताइगुन को मिली 5-स्टार रेटिंग इस गाड़ी को फॉक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus) के समान लाती है. दरअसल फॉक्सवैगन वर्टस को बीते सात लैटिन एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार मिल चुकी है.

सीईओ पियुष अरोरा ने कहा कि हमारे सभी इंडिया 2.0 मॉडल - Volkswagen Taigun, Volkswagen Virtus, Škoda Kushaq और Škoda Slavia को वयस्क और बच्चे दोनों वर्ग के यात्रियों की सुरक्षा के लिए ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल गई है. इसी के साथ ये सभी मेड-इन इंडिया कार सेफ्टी के मामले में सबसे बेहतर बन गए हैं. उन्होंने कहा कि विदेशी बाजारों में उपलब्ध कंपनी की कारों के समान भारतीय ग्राहकों भी हम बेहतर गाड़ी मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Suv Volkswagen Taigun