/financial-express-hindi/media/post_banners/w3i11YEgDVct7F4XC0x8.jpg)
अन्य कार कंपनियों की तरह महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी फेस्टिव सीजन में व्हीकल की खरीद पर ऑफर की पेशकश की है. इसके तहत वाहन खरीदने पर 11,500 रुपये तक की अतिरिक्त नकद छूट, कम ब्याज दर, आसान मासिक किस्तों समेत कई तरह के लाभ की पेशकश की जा रही है. हालांकि इसमें एक कंडीशन है, वह यह कि महिन्द्रा के इस ऑफर का फायदा हर कोई नहीं ले सकता.
दरअसल महिन्द्रा ने अतिरिक्त कैश डिस्काउंट समेत तमाम फायदों की पेशकश सरकारी कर्मचारियों के लिए की है. यह पेशकश ‘सरकार 2.0’ कार्यक्रम के अंतर्गत की जा रही है. इसके तहत सभी सरकारी कर्मचारी 11,500 करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त नकद छूट का लाभ उठा सकेंगे. इसके अलावा ऋण पर जीरो प्रोसेसिंग फीस रहेगी, ब्याज दर 7.25 फीसदी से शुरू होगी और लोन वक्त से पहले पूरा चुका देने पर कोई शुल्क नहीं होगा.
ये लाभ भी मिलेंगे
कंपनी का यह भी कहना है कि सरकारी कर्मचारियों को इसके अलावा अन्य त्यौहारी बिक्री के लाभ भी मिलेंगे. इसमें आठ साल तक किस्त भुगतान, पर्सनल यूटिलिटी व्हीकल के लिए 799 रुपये प्रति लाख से शुरू होने वाली ईएमआई इत्यादि का लाभ भी मिलेगा. कुछ स्कीम विभिन्न वित्तीय संस्थानों के जरिए ऑफर की गई हैं. ग्राहकों को इनका फायदा लेने के लिए निकटतम महिन्द्रा डीलर से संपर्क करना होगा.
दिवाली पर घर लाना चाहते हैं बाइक, 55000 रु से कम कीमत में मिल जाएंगे ये ऑप्शन
अक्टूबर में बिक्री को 14% का झटका
अक्टूबर माह में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की बिक्री को 14.52 फीसदी का झटका लगा है. गुजरे माह कंपनी की कुल बिक्री 44359 यूनिट की रही. अक्टूबर 2019 में महिन्द्रा ने 51896 यूनिट बेची थीं. घरेलू बाजार में बिक्री 1 फीसदी बढ़कर 18622 यूनिट रही, जो अक्टूबर 2019 में 18460 यूनिट थी. कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में महिन्द्रा ने घरेलू बाजार में 3118 वाहन बेचे, जबकि पिछले साल अक्टूबर में 4151 वाहन बेचे थे. यह 56 फीसदी की गिरावट है. अक्टूबर में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का एक्सपोर्ट 25 फीसदी गिरकर 2021 यूनिट रहा, जो पिछले साल 2703 यूनिट का था.