scorecardresearch

Mahindra BE 6e vs Tata Curvv EV: महिंद्रा बीई या टाटा कर्व, दोनों में कौन ई-कार बेहतर? रेंज, बैटरी और परफार्मेंस देखकर करें फैसला

Mahindra BE 6e और Tata Curvv EV बैटरी से चलने वाली ये दोनों गाड़ियां रेंज, परफार्मेंस और अन्य मामलों में एक-दूसरे कितनी अलग हैं आइए जानते हैं.

Mahindra BE 6e और Tata Curvv EV बैटरी से चलने वाली ये दोनों गाड़ियां रेंज, परफार्मेंस और अन्य मामलों में एक-दूसरे कितनी अलग हैं आइए जानते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Mahindra BE 6e vs Tata Curvv EV

Mahindra BE 6e vs Tata Curvv EV: महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक को भारतीय बाजार में कार टाटा कर्व EV को कड़ी टक्कर दे रही है.

Mahindra BE 6e vs Tata Curvv EV: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए भारतीय बाजार में दो नई इलेक्ट्रिक कार Mahindra BE 6e और XEV 9e पेश की.हालांकि XEV 9e की अभी तक कोई समानांतर या प्रतियोगिता नहीं है. बताया जा रहा है कि XEV 9e अपने सेगमेंट में यूनिक और खास प्रोडक्ट है, जिसका कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं है. XEV 9e मॉडल के साथ हाल ही में लॉन्च हुई BE 6e बाजार में पहले से उपलब्ध टाटा कर्व EV को कड़ी टक्कर देने वाली है. ये दोनों गाड़ियां न केवल एक ही सेगमेंट में आती हैं, बल्कि इनका डिजाइन भी कूपे जैसी है, जो आमतौर पर स्पोर्टी और आकर्षक होते हैं. बैटरी से चलने वाली ये दोनों गाड़ियां रेंज, परफार्मेंस और अन्य मामलों में एक-दूसरे कितनी अलग हैं आइए जानते हैं.

Mahindra BE 6e और टाटा कर्व EV की आपस में तुलना करें तो कर्व की तुलना में BE 6e थोड़ी लंबी और चौड़ी लेकिन हाईट में ये मामूली सी कमतर है. Mahindra BE 6E का व्हीलबेस कर्व EV से करीब 200 मिमी बड़ा है. हालांकि यह अपने सेगमेंट में सबसे बड़ा नहीं है. दोनों वाहनों की ग्राउंड क्लीयरेंस लगभग समान है. कर्व EV के पास एक बड़ा बूट स्पेस है जबकि Mahindra BE 6E में सामान रखने के लिए 455 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है.

Advertisment
DimensionsMahindra BE 6ETata Curvv EV
Length (mm)43714310
Width (mm)19071810
Height (mm)16271630
Wheelbase (mm)27752560
Ground clearance (mm)207208
Boot Space (Litres)455500

Also read : PM Vishwakarma Yojana: पीएम विश्वकर्मा योजना का आसानी से पा सकते हैं लाभ, कारीगर हैं तो 5% ब्याज दर पर लोन के लिए ऐसे करें अप्लाई

Mahindra BE 6e vs Tata Curvv EV: रेंज और परफार्मेंस

महिंद्रा BE 6e के साथ दो बैटरी विकल्प - 59 kWh और 79 kWh उपलब्ध हैं. दोनों बैटरी लिथियम फेरस फॉस्फेट (LFP) रसायन से बने हैं. बैटरी कैपेसिटी के आधार पर महिंद्रा BE 6E के दोनों वेरिएंट रियर एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर से लैस हैं. 79 kWh बैटरी वाले वेरिएंट में लगा मोटर 282 bhp पावर और 380 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं 59 kWh कैपेसिटी बैटरी वेरिएंट में लगा मोटर 221 bhp पावर और अधिकतम 380 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

महिंद्रा का दावा है कि 79 kWh बैटरी वाला वेरिएंट एक बार फुल चार्ज पर 682 किमी (ARAI-सर्टिफाइड) तक रेंज  देगा. वहीं 59 kWh बैटरी वाला वेरिएंट का रेंज 535 किमी प्रति चार्ज है. इस बैटरी को 175 kW DC फास्ट चार्जर की मदद से 20 मिनट में 20% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है. महिंद्रा BE 6E में लगी बैटरी को चार्ज करने के लिए 11 kW AC फास्ट चार्जर का भी विकल्प है. इस चार्जर की मदद से 59 kWh कैपेसिटी की बैटरी को 6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. यह फास्ट चार्जर से 79 kWh कैपेसिटी की बैटरी को फुल चार्ज करने में 8 घंटे लग जाएंगे.

Mahindra BE 6e को कड़ी टक्कर देने वाली टाटा कर्व ईवी दो बैटरी विकल्प - 45kWh और 55 kWh के साथ आती है. 45kWh वेरिएंट एक बार फुल चार्ज 425 किमी रेंज और 55 kWh वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 585 किमी रेंज देने में सक्षम है. बैटरी के आधार पर दोनों वेरिएंट एक ही इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आते हैं. 45kWh वेरिएंट में लगा मोटर 150PS पावर और 215 Nm टॉर्क जनरेट करता है. वहीं 55 kWh वेरिएंट 167PS पावर और 215 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

टाटा कर्व EV की बैटरी को 70 kW DC फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है, जो 15 मिनट में लगभग 150 किमी की रेंज भर देता है. कर्व EV की अधिकतम स्पीड 160 किमी प्रति घंटे है और ये सिर्फ 8.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. Mahindra BE 6e की अधिकतम स्पीड से जुड़ी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. हालांकि ये इलेक्ट्रिक सिर्फ 6.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

Electric Cars Tata Curvv Mahindra and Mahindra