scorecardresearch

Mahindra January 2023 Sales: महिंद्रा की बिक्री में 37% का उछाल, जनवरी में 64,335 गाड़ियां बिकीं

Mahindra Auto Sales: जनवरी 2023 में महिंद्रा की 33,040 पैसेंजर गाड़ियां की बिक्री हुई. जबकि पिछले साल समान महीने में कंपनी की 19,646 PV बिकीं थी. पिछले बार की तुलना में इस बार PV की बिक्री में 65% इजाफा हुआ है.

Mahindra Auto Sales: जनवरी 2023 में महिंद्रा की 33,040 पैसेंजर गाड़ियां की बिक्री हुई. जबकि पिछले साल समान महीने में कंपनी की 19,646 PV बिकीं थी. पिछले बार की तुलना में इस बार PV की बिक्री में 65% इजाफा हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
mahindra Sales

Mahindra Sales Januray 2023: पिछले साल जनवरी (January 2022) में महिंद्रा ने 46,808 गाड़ियां बेची थीं.

Mahindra & Mahindra Total Sales Grow 37% to 64335 Units in January 2023 : महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra-M&M) लिमिटेड के वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जनवरी 2023 में कंपनी की कुल वाहन बिक्री 37 फीसदी बढ़कर 64,335 यूनिट हो गई है. बुधवार को कंपनी ने बताया कि पिछले साल जनवरी (January 2022) में महिंद्रा की 46,808 गाडियां बिकीं थीं. इसके कुल पैसेंजर व्हीकल (PV) की बिक्री जनवरी 2022 की तुलना में 65 फीसदी बढ़कर 33,040 हो गई. पिछले साल समान महीने में PV बिक्री का आंकड़ा 19,646 रहा था.

कॉमर्शियल व्हीकल की बिक्री बढ़ी

बुधवार को कंपनी ने एक बयान में कहा कि महिंद्रा एंड महिंद्रा की पिछले महीने सेमीकंडक्टर की कमी के कारण क्रैश सेंसर (Crash Sensors) और एयरबैग ईसीयू (Airbag ECUs) की सप्लाई चेन प्रभावित हुई और बावजूद इसके उपयोगिता यानी यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री 66 फीसदी बढ़कर 32,915 हो गई. जबकि जनवरी 2022 में यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री का आकड़ा 19,848 रहा था. इस दौरान डोमेस्टिक मार्केट में कंपनी के कॉमर्शियल व्हीकल की बिक्री में वृद्धि देखने को मिली. कॉमर्शियल व्हीकल की डोमेस्टिक मार्केट में बिक्री 3 फीसदी बढ़कर 21,724 यूनिट हो गई. जबकि पिछले साल समान अवधि में महिंद्रा एंड महिंद्रा की कॉमर्शियल व्हीकल की डोमेस्टिक बिक्री 21,111 रही थी.

Advertisment

Union Budget 2023: आम बजट ‘मैसी’ की तरह या ‘एमबाप्पे’ जैसा, क्‍या भारत के वर्ल्‍ड चैंपियन बनने का खुलेगा रास्‍ता?

महिंद्रा की थ्री-व्हीलर गाड़ियां जनवरी में खूब बिकीं

कंपनी ने बताया कि जनवरी 2023 में एक्सपोर्ट 5 फीसदी बढ़कर 3,009 हो गई है, जबकि पिछले साल समान महीने में 2,865 वाहनों का एक्सपोर्ट हुआ था. महिंद्रा ने डोमेस्टिक मार्केट में इलेक्ट्रिक सेगमेंट सहित बाकी सेगमेंट की 6,562 थ्री-व्हीलर गाड़ियां बेची है. कंपनी ने बताया पिछले साल समान अवधि की तुलना में इस बार 129 फीसदी बिक्री बढ़ी है.महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रेसिडेंट विजय नाकरा (ऑटोमोटिव डिविजन) ने कहा कि हमारे यूटिलिटी व्हीकल्स में 66 फीसदी की वृद्धि हुई और हमारी समग्र वृद्धि 37 फीसदी रही. कंपनी इनपुट सप्लाई चेन की स्थिति पर कड़ी नजर रख रही हैं.

(इनपुट : भाषा)

Mahindra Auto Sales Passenger Vehicles Commercial Vehicles Mahindra Mahindra Three Wheeler Passenger Vehicle Sales