/financial-express-hindi/media/post_banners/Ncn1dkFhl9TupM9tzZwd.jpg)
कंपनी ने अपनी अपडेटेड स्कॉर्पियो-N मॉडल की गाड़ियों (SUV) के दाम में वृद्दि की है.
Mahindra Scorpio-N Price Hiked by Rs 56,000: नए वित्त वर्ष की शुरूआत के पहले दिन से यानी 1 अप्रैल 2023 से देश में BS6 फेज 2 एमीशन मानक को लागू हो गया है. रियल ड्राइविंग एमीशन मानक (RDE) मानक के अनुरूप बनाने के लिए महिंद्रा ऑटो (Mahindra Auto) ने अपनी स्कॉर्पियो-N को अपडेट किया है. कंपनी ने अपनी अपडेटेड स्कॉर्पियो-N मॉडल की गाड़ियों (SUV) के दाम में वृद्दि की है. कीमतों में बढ़ोतरी के कारण महिंद्रा स्कॉर्पियो-N मॉडल की गाड़ियां 56,000 रुपये तक महंगी हो गई है. अब महिंद्रा स्कॉर्पियो-N की एक्स-शोरूम कीमतें 13.05 लाख रुपये से 24.51 लाख रुपये के बीच हैं. नई और पुरानी प्राइस लिस्ट यहां देख सकते हैं.
Mahindra Scorpio-N: नई और पुरानी प्राइस लिस्ट
पेट्रोल वैरिएंट
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Tlf1NQHLUZUzjSbN0BsK.jpg)
डीजल वैरिएंट
/financial-express-hindi/media/post_attachments/L7rYyhXONPfy1Lzf4Ih1.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/WgHhsKgaSwN9xrm5MiNx.jpg)
इस लिस्ट में देख सकते हैं कि महिंद्रा ने स्कॉर्पियो-N की कीमतों में वैरिएंट के आधार पर 56,000 रुपये तक की वृद्धि की है. महिंद्रा स्कॉर्पियो-N के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत अब 13.05 लाख रुपये से 21.56 लाख रुपये के बीच है, वहीं इस SUV के डीजल वैरिएंट की कीमत 13.55 लाख रुपये से 24.51 लाख रुपये के बीच होगी. दिल्ली में इन सभी गाडियों एक्स-शोरूम कीमतें उपरोक्त लिस्ट में दिखाई गई है.
Mahindra Scorpio-N: इंजन और गियरबॉक्स
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N में mStallion आधारित 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है यह इंजन 197 bhp का पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वैरिएंट के आधार पर इसमें mHawk आधारित 2.2-लीटर डीजल इंजन चुनने का विकल्प है. यह इंजन 173 bhp का पावर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए महिंद्रा के 4 XPLOR 4WD सिस्टम के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर AT चुनने का विकल्प उपलब्ध है