scorecardresearch

Mahindra Scorpio-N Z4 की डिलीवरी भारत में शुरू, कीमत 13.49 लाख रुपये, चेक करें वेटिंग पीरियड

Mahindra Scorpio-N Z4 में Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Mahindra Scorpio-N Z4 में Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Mahindra Scorpio-N Z4

Mahindra ने इस साल जून में अपनी नई एसयूवी Scorpio-N को भारत में लॉन्च किया था.

Mahindra Scorpio-N Z4: Mahindra ने इस साल जून में अपनी नई एसयूवी Scorpio-N को भारत में लॉन्च किया था. इस SUV को भारतीय कस्टमर्स ने भारी पसंद किया और इसकी अब तक रिकॉर्ड डिमांड देखी गई है. इसके टॉप-स्पेक Z8 L वेरिएंट की डिलीवरी सितंबर में शुरू हुई और अब कंपनी ने इसके लोवर वेरिएंट की भी डिलीवरी शुरू कर दी है. Mahindra Scorpio-N Z4 (बेस वेरिएंट से दूसरा) की ग्राहक डिलीवरी हाल ही में भारत में शुरू हुई है.

Suzuki Burgman Street EX स्कूटर भारत में लॉन्च, कीमत 1.12 लाख रुपये, क्या है इसमें खास?

Mahindra Scorpio-N Z4: कीमत और फीचर्स

Advertisment
publive-image

Mahindra Scorpio-N के Z4 वेरिएंट की कीमत 13.49 लाख रुपये है. फीचर्स की बात करें तो Z4 वैरिएंट में Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इसके साथ ही इसमें हैलोजन हेडलैंप, 17-इंच स्टील व्हील, सेकंड-रो AC और ESP, हिल डिसेंट कंट्रोल और हिल होल्ड कंट्रोल AT वैरिएंट के साथ मिलता है.

Mahindra Scorpio-N: इंजन और गियरबॉक्स

Mahindra Scorpio-N में 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर है जो 197 bhp और 380 Nm जनरेट करता है. इसमें 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन है जो 173 bhp और 400 Nm तक पैदा करता है, जो कि वेरिएंट पर निर्भर करता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में महिंद्रा के 4 XPLOR 4WD सिस्टम के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर AT शामिल है.

Toyota की Urban Cruiser Hyryder में आई खराबी, कंपनी ने वापस मंगाईं लगभग 1 हजार कारें

Mahindra Scorpio-N: वेटिंग पीरियड

publive-image

महिंद्रा ने हाल ही में घोषणा की थी कि 1 नवंबर, 2022 तक, उनके पास अपनी एसयूवी रेंज के लिए 2.60 लाख ओपन बुकिंग हैं, जो अभी तक ग्राहकों को डिलीवर की जानी हैं. इसमें नई स्कॉर्पियो रेंज के लिए 1.30 लाख बुकिंग शामिल थी. महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की वेटिंग पीरियड वर्तमान में लोकेशन और वैरिएंट के आधार पर चार महीने से लेकर दो साल तक है.

(Article: Shakti Nath Jha)

Mahindra Mahindra Auto Industry Mahindra Scorpio