/financial-express-hindi/media/post_banners/nyiNCUOsDYjYOzhHhn1A.jpg)
SUV बनाने वाली दिग्गज कंपनी Mahindra अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
Mahindra SUV Offers and Discounts: SUV बनाने वाली दिग्गज कंपनी Mahindra अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. Mahindra की चुनिंदा मॉडलों पर ग्राहकों कैश डिस्काउंट और मुफ्त एक्सेसरीज़ जैसे ऑफर मिल रहे हैं. कंपनी Mahindra XUV300, Mahindra Marazzo, Mahindra Bolero और Mahindra KUV100 NXT जैसे मॉडलों पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. आइए जानते हैं कि आप किस मॉडल पर कितनी बचत कर सकते हैं.
Mahindra XUV300
Mahindra XUV300 कंपनी की सब-4 मीटर पेशकश है, जिसका मुकाबला Hyundai Venue, Maruti Suzuki Brezza, Kia Sonet और इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली Tata Nexon से है. कंपनी इस मॉडल पर 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज़ की पेशकश कर रही है. इस तरह इसमें कुल 40 हजार रुपये का बेनिफिट है.
Car Discounts: Tata Motors के इन मॉडलों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, बचा सकते हैं हजारों रुपये
Mahindra Marazzo
कंपनी 1.5-लीटर 121 बीएचपी डीजल इंजन के साथ पेश की गई, महिंद्रा एमपीवी के चुनिंदा वेरिएंट पर 25,000 रुपये की नकद छूट दे रही है. हालांकि, Mahindra XUV300 के विपरीत, Marazzo में कोई मुफ्त एक्सेसरीज़ नहीं मिलती है.
Mahindra Bolero
कंपनी Mahindra Bolero पर अगस्त 2022 में 10,000 रुपये की नकद छूट और 10,000 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज़ की पेशकश कर रही है, जिसके चलते इसमें कुल लाभ 20,000 रुपये हो गया है.
2022 Maruti Suzuki Alto K10 की बुकिंग शुरू, 18 अगस्त को होगी लॉन्च, क्या है इसमें खास
Mahindra KUV100 NXT
अगस्त महीने में महिंद्रा KUV100 NXT पर 15,000 रुपये की नकद छूट और 10,000 रुपये के एक्सेसरीज़ की पेशकश कर रही है. इसके चलते, KUV100 NXT पर अगस्त 2022 में कुल 25,000 रुपये का फायदा मिल रहा है. बता दें कि ऊपर बताए गए मॉडलों के अलावा, किसी भी अन्य मॉडल पर कोई छूट या ऑफ़र नहीं है.
(Article: Rajkamal Narayanan)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us