scorecardresearch

Mahindra Thar 5 Door SUV: अगले साल लॉन्च होगी महिंद्रा की नई थार, Maruti Suzuki Jimny को देगी कड़ी टक्कर

भारतीय बाजार में कंपनी की मोस्ट अवेटेड ऑफ-रोडर महिंद्रा थार 5 डोर से अगले साल पर्दा उठेगा.

भारतीय बाजार में कंपनी की मोस्ट अवेटेड ऑफ-रोडर महिंद्रा थार 5 डोर से अगले साल पर्दा उठेगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Mahindra-Thar-5-Door

लॉन्च के बाद अपकमिंग महिंद्रा थार बाजार में उपलब्ध मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर (Maruti Suzuki Jimny) को कड़ी टक्कर देगी. (Credit: bozzconcepts)

Mahindra Thar 5-door launch in 2024: महिंद्रा थार 5-डोर (Mahindra Thar 5-door SUV)  हाल के दिनों की मोस्ट अवेटेड लाइफस्टाइल SUVs में से एक है. उम्मीद की जा रही थी ये कार इस साल अगस्त महीने में भारतीय मार्केट में आएगी लेकिन अब कंपनी के एक टॉप ऑफिशियल ने बताया कि अगले साल देश में नई महिंद्रा थार 5 डोर पेश की जाएगी. लॉन्च के बाद अपकमिंग महिंद्रा थार बाजार में उपलब्ध मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर (Maruti Suzuki Jimny) को कड़ी टक्कर देगी.

पेंडिग ऑर्डर पर काम रही M&M, 2023 में नही आएगी कोई गाड़ी

हाल ही में एक बोर्ड मीटिंग में महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ (ऑटो और फार्म सेक्टर) राजेश जेजुरिकर (Rajesh Jejurikar,) ने आधिकारिक तौर पर 5-डोर थार की लॉन्च टाइमलाइन की घोषणा की. सीईओ राजेश जेजुरिकर ने बताया कि भारतीय बाजार में कंपनी की मोस्ट अवेटेड ऑफ-रोडर महिंद्रा थार 5 डोर से अगले साल पर्दा उठेगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि मौजूदा साल में कंपनी की तरफ से कोई नई गाड़ी लॉन्च करने की योजना नहीं है. फिलहाल महिंद्रा एंड महिंद्रा पेंडिग ऑर्डर को पूरा करने का काम कर रही है.

Advertisment
Mahindra-Thar-5-Door-2
Mahindra Thar 5 door (Image: The Car Show)

Mahindra Thar 5-door में ये फीचर मिलने की है उम्मीद

महिंद्रा थार 5-डोर को कई बार रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. उम्मीद हैं कि नई SUV मौजूदा मॉडल से लंबी और चौड़ी होगी. इसके अलावा अपकमिंग महिंद्रा थार में एक एक्सटेंडेड व्हीलबेस मिलेगा. इसमें थ्री-रो सेटअप मिलने का अनुमान है. रही बात एक्विपमेंट की तो उसमें खास बदलाव की उम्मीद नहीं है, महिंद्रा अपनी इस नई SUV की प्रैक्टिकैलिटी को बढ़ाने के लिए कुछ एडिशनल क्रिएचर कम्फर्ट जोड़ सकती है.

Mahindra-Thar-5-door-1
Mahindra Thar 5-door SUV (फोटो : एक्सप्रेस ड्राइव)

Mahindra Thar 5-door: इंजन और गियरबॉक्स

महिंद्रा थार 5-डोर SUV को पॉवर देने वाले वही इंजन होंगे जो मौजूदा 3-डोर मॉडल में मौजूद है. इसमें 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर और 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन मिलेगा. महिंद्रा अतिरिक्त वजन को मैनेज करने के लिए अपने पावर आउटपुट को बढ़ा सकती है. ट्रांसमिशन विकल्प के लिए इंजन के साथ 6-स्पीड MT और 4X4 कैपेबिलिटी के साथ 6-स्पीड AT जोड़ा गया होगा. लॉन्चिंग के बाद महिंद्रा थार 5-डोर SUV बाजार में उपलब्ध मारुति सुजुकी जिम्नी को कड़ी टक्कर देगी.

(Article : Shakti Nath Jha)

Mahindra Mahindra