scorecardresearch

Mahindra Thar: 5 दरवाजों वाली महिंद्रा थार 15 अगस्त को होगी लॉन्च, Jimny से है टक्कर, क्या है इसमें खास?

Mahindra Thar: महिंद्रा थार का वैश्विक लॉन्च 15 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका में होगा.

Mahindra Thar: महिंद्रा थार का वैश्विक लॉन्च 15 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका में होगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
mahindra thar

Mahindra Thar: महिंद्रा थार का बाजार में टक्कर मारुती सुजुकी जिम्नी से है.

Mahindra Thar: पांच डोर वाली मोस्ट-अवेटेड महिंद्रा थार को लेकर एक बड़ा एलान हुआ है. महिंद्रा थार का वैश्विक लॉन्च 15 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका में होगा. इससे पहले महिंद्रा थार 3-डोर ने 2020 में 15 अगस्त को अपनी शुरुआत की थी. दक्षिण अफ्रीका महिंद्रा के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है और कार निर्माता वहां 1996 से मौजूद है. महिंद्रा का दक्षिण अफ्रीका में दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. कंपनी वहां एक्सयूवी300, एक्सयूवी700 और स्कॉर्पियो बेचती है. अब, महिंद्रा वहां थार के साथ अपनी एसयूवी लाइनअप का विस्तार करने पर विचार कर रही है.

महिंद्रा थार 5-डोर: प्लेटफॉर्म और डिज़ाइन

महिंद्रा थार 5-डोर वेरिएंट अपने पिछले तीन-डोर वेरिएंट के समान ही है. हालांकि इसकी लंबाई थोड़ी ज्यादा है. बाहरी डिज़ाइन स्लैटेड ग्रिल और गोल हेडलाइट्स के साथ मौजूदा पीढ़ी के थार के समान होगा. इसके अलावा जैसा कि कहा गया है, थार की लंबाई 4 मीटर से अधिक होगी, जिसका मतलब है कि इस पर कोई स्माल कार टैक्स बेनिफिट अप्लाई नहीं होगा.

Advertisment

Also Read: नितिन गडकरी का बड़ा बयान, जल्द सड़क पर दौड़ेंगी इथेनॉल से चलने वाली गाडियां, Bajaj, TVS और Hero हो जाएंगे पेट्रोल-डीजल मुक्त

महिंद्रा थार 5-डोर: इंजन

थार 5-डोर वेरिएंट बड़े 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगा. लंबाई के साथ-साथ 5 दरवाजे वाली थार भारी भी होगी. यह गाड़ी 2.23-लीटर डीजल इंजन 130bhp बनाता है जबकि 2.0-लीटर पेट्रोल यूनिट 150bhp बनाता है. महिंद्रा समान गियरबॉक्स ऑप्शन भी बरकरार रखेगी जिसमें एक मैनुअल और एक टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक शामिल है.

महिंद्रा थार 5-डोर: इंटीरियर

जल्द लॉन्च होने वाली थार 5-डोर का इंटीरियर मौजूदा पीढ़ी के महिंद्रा थार के समान होने की उम्मीद है. इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एसी, पावर विंडो, एबीएस, ईबीडी, मल्टीपल एयरबैग और बहुत कुछ के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा. इंटीरियर में सबसे बड़े बदलावों में से एक अतिरिक्त जगह होगी. इसमें 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं.

Also Read: Youtube Update: अब यूट्यूब पर वीडियो को दूसरी भाषाओं में कर सकेंगे डब! कंटेंट क्रिएटर्स को ऐसे मिलेगा फायदा

जिम्नी से है टक्कर

महिंद्रा थार का बाजार में मारुति सुजुकी जिम्नी से है.  मारुति सुजुकी जिम्नी कार निर्माता के 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 103bhp और 134Nm का टार्क बनाता है. Jimny में एक लो-रेश्यो ट्रांसफर केस है जो SUV को ऑफ-रोडिंग में मदद करता है. जिम्नी में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन भी देखने को मिलेगा. जिम्नी को भी एक शानदार ऑफ-रोडर माना जाता है.

Maruti Suzuki Jimny Mahindra Thar Mahindra