scorecardresearch

Mahindra XUV300: बाजार में आई सबसे सस्ती XUV300, नए वेरिएंट की कीमत, फीचर समेत हर डिटेल

भारतीय बाजार में अब XUV300 मॉडल पांच वेरिएंट्स- W2, W4, W6, W8 और W8 (वैकल्पिक) में उपलब्ध हैं. बेस वेरिएंट- W2 की कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है.

भारतीय बाजार में अब XUV300 मॉडल पांच वेरिएंट्स- W2, W4, W6, W8 और W8 (वैकल्पिक) में उपलब्ध हैं. बेस वेरिएंट- W2 की कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Mahindra XUV300 W2

भारतीय बाजार में Mahindra XUV300 की बेस वेरिएंट W2 लॉन्च की गई. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)

Mahindra XUV300 becomes more affordable– new base variants launched: महिंद्रा ने अपने XUV300 लाइनअप में कुछ नए वेरिएंट शामिल किए. कंपनी द्वारा जोड़े गए सब-कॉम्पैक्ट SUV में से एक बेस वेरिएंट- W2 भी है. इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. नई गाड़ी XUV300 मॉडल में सबसे सस्ती है. भारतीय बाजार में अब कुल मिलाकर XUV300 मॉडल के पांच वेरिएंट्स- W2, W4, W6, W8 और W8 (वैकल्पिक) में उपलब्ध हैं.

कार बनाने वाली भारतीय कंपनी ने XUV300 की टर्बोस्पोर्ट रेंज में एक नया W4 वेरिएंट भी पेश किया है जो इसे और अधिक एक्सेसबल बनाता है. इसकी कीमत 9.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. XUV300 TurboSport के नए W4 वैरिएंट के किट में कुछ एडिशनल फीचर मिलते हैं. इस बीच, डीजल वेरिएंट की कीमतें बरकरार हैं.

Mahindra XUV300: वेरिएंट के आधार पर कीमत

Advertisment
वेरिएंटटर्बो पेट्रोल मैनुअलटर्बो पेट्रोल AMTटर्बो पेट्रोल T-GDI
W27.99 लाख रुपये (New)NANA
W48.65 लाख रुपयेNA9.29 लाख रुपये (New)
W6 9.99 लाख रुपये10.69 लाख रुपये10.49 लाख रुपये
W811.49 लाख रुपयेNA11.99 लाख रुपये
W8(O) 12.59 लाख रुपये13.29 लाख रुपये12.99 लाख रुपये
पेट्रोल वेरिएंट की अपडेटेड प्राइस

Mahindra XUV300: क्या है नया फीचर

Mahindra XUV300 W4 ट्रिम के पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प में एक अहम फीचर देखने मिलेगा. वह है सिंगल-पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ. XUV300 में बाकी फीचर्स वही हैं जिनमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कनेक्टेड कार टेक, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल आदि शामिल हैं.

Mahindra XUV300: इंजन

महिंद्रा XUV300 में इंजन विकल्प अपरिवर्तित है. चुनने के लिए तीन इंजन विकल्प हैं. पहला 1.2-लीटर, इनलाइन थ्री-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन जो 109 bhp और 200 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. दूसरा, 1.5-लीटर, इनलाइन चार-सिलेंडर, टर्बो-डीजल इंजन जो 115 बीएचपी और 300 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

ये दोनों इंजन विकल्प 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड एएमटी के साथ उपलब्ध हैं. तीसरा और सबसे हाल ही में शामिल किए गए वेरिएंट में 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल mStallion आधारित इंजन है जो 129 बीएचपी और 230 एनएम टॉर्क (बूस्ट फ़ंक्शन के साथ 250 एनएम) जनरेट करता है. mStallion आधारित इंजन विशेष रूप से 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है.

Mahindra Xuv300