/financial-express-hindi/media/post_banners/GtzK1Ya4S9TR4WuV5ju2.jpg)
Mahindra XUV300 एक सब-4 मीटर SUV है. इसकी डीजल वेरिएंट बाजार में उपलब्ध समान सेगमेंट वाली Tata Nexon, Hyundai Venue and Kia Sonet जैसी सब कॉम्पैक्ट SUV को कड़ी टक्कर देती है. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)
Mahindra XUV300 Diesel and Tata Nexon, Hyundai Venue, Kia Sonet Comparison: महिंद्रा ने हाल ही में अपनी XUV300 लाइनअप का विस्तार किया. कंपनी ने भारतीय बाजार में 7.99 लाख रुपये की कीमत (एक्स-शोरूम) पर XUV300 के एंट्री लेवल वेरिएंट W2 मॉडल को लॉन्च करके इस मॉडल कोअपडेट किया. महिंद्रा XUV300 एक सब-4 मीटर SUV सेगमेंट की गाड़ी है. यह मॉडल उन कुछ SUV में से एक है जो अभी भी डीजल इंजन के साथ आती है. बता दें कि भारतीय बाजार में डीजल इंजन से चलने वाली सबकॉम्पैक्ट SUV में टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) और किआ सोनेट (Kia Sonet) का नाम भी शामिल हैं. डीजल विकल्प में उपलब्ध ये गाड़ियां फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमतों के मामले में एक-दूसरे से कैसे टक्कर देती हैं आइए एक नजर डालते हैं.
Mahindra XUV300 Vs diesel Rivals: फीचर्स
डीजल इंजन से चलने वाली ये गाड़ियां टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार टेक, इलेक्ट्रिक सनरूफ, इन-बिल्ट नेविगेशन, रिवर्स पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM और प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे तमाम लेटेस्ट फीचर से लैस हैं. महिंद्रा XUV300 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल (fully digital instrument console) और रियर एसी वेंट्स (rear AC vents) नहीं दिए गए हैं. टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) और किआ सोनेट (Kia Sonet) की तुलना में इसमें डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल देखने को मिलता है. डीजल इंजन से चलने वाली इन गाड़ियों में हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट फीचर रिच SUV हैं. वेन्यू और सोनेट में LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एम्बिएंट लाइटिंग और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं.
Also Read:हरियाणा के राशन डिपो से बांटे जाएंगे 5 लाख झंडे, रविवार से 25 रुपये में खरीद सकेंगे एक तिरंगा
Mahindra XUV300 Vs Diesel Rivals: इंजन स्पेसिफिकेशन
इनमें से ज्यादातर SUV में 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया हैं. महिंद्रा को छोड़ बाकी SUV के इंजन लगभग बराबर पावर जनरेट करते हैं. पावर जनरेशन के मामले में ऑयल बर्नर की वजह से महिंद्रा XUV300 आगे है. डीजल विकल्प में उपलब्ध इन चारों गाड़ियों में महिंद्रा XUV300 सबसे अधिक 300 Nm टॉर्क जनरेट करता है.
इंजन स्पेसिफिकेशन | टाटा नेक्सॉन | महिंद्रा XUV300 | हुंडई वेन्यू | किआ सोनेट |
इंजन टाइप | 1.2L Turbocharged Revotron | 1.5 Turbo Diesel | 1.5 U2 CRDi | 1.5L CRDi VGT |
पावर | 113 bhp | 115 bhp | 113 bhp | 113 bhp |
टॉर्क | 260 Nm | 300 Nm | 250 Nm | 250 Nm |
ट्रांसमिशन | 6-speed MT / AMT | 6-speed MT / AMT | 6-speed MT | 6-speed MT / 6-speed TC |
इसके अलावा डीजल विकल्प में किआ सोनेट इकलौती SUV है जो अपने सेगमेंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उचित टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा XUV300 डीजल के इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प के साथ आते हैं. जबकि हुंडई वेन्यू डीजल वेरिएंट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प के साथ नहीं आती है.
Mahindra XUV300 Vs Diesel Rivals: कीमतों का ब्योरा
डीजल कार | टाटा नेक्सॉन | महिंद्रा XUV300 | हुंडई वेन्यू | किआ सोनेट |
कीमत (एक्सशोरूम, लाख रुपये) | 10 से 14.60 लाख रुपये | 10.20 से 14.59 लाख रुपये | 10.46 से 13.14 लाख रुपये | 9.95 से 14.89 लाख रुपये |
कीमत के लिहाज से देखें तो किआ सोनेट की एंट्री-लेवल वेरिएंट सबसे कम दाम में बाजार में उपलब्ध है और इसी के टॉप डीजल वेरिएंट की कीमत इन चारों SUV में सबसे अधिक भी है. इसके बाद टाटा नेक्सॉन के एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत सबसे कम है. उसके बाद महिंद्रा XUV300 और वेन्यू का नंबर हैं. हुंडई वेन्यू की टॉप डीजल वेरिएंट सबसे कम कीमत में आती है. उपरोक्त लिस्ट में कीमतों का रेंज देख सकते हैं.