/financial-express-hindi/media/post_banners/LkaJa23QYAvZNUFw0G4A.jpg)
Mahindra XUV300 Facelift Spied: महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट में कई अपडेट मिलने की उम्मीद है. आइए एक नजर देखतें हैं.
Mahindra XUV300 facelift 2024: महिंद्रा अपनी XUV300 मॉडल का विस्तार करने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि कार बनाने वाली भारत की दिग्गज कंपनी महिंद्रा अपनी नई XUV300 को कई अपडेट के साथ पेश करने के लिए तैयारी में जुटी है. टेस्टिंग के दौरान हाल ही में महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट काफी उचाई पर नजर आई जो पूरी तरह से ढकी हुई थी. महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट में कई अपडेट मिलने की उम्मीद है. आइए एक नजर डालते हैं.
Mahindra XUV300: डिजाइन और एंटीरियर
टेस्टिंग के दौरान नजर आई महिंद्रा XUV300 निश्चित रूप से फेसलिफ्ट मॉडल है. अपकमिंग फेसलिफ्ट वर्जन में ढेरों डिजाइन अपडेट मिलेंगे. डिजाइन में बदलाव से महिंद्रा XUV300 की लुक काफी अट्रैक्टिव हो जाएगी. इस दौरान पूरी तरह से कवर की गई नई महिंद्रा XUV300 में राउंड हेडलाइट होंगे. हालांकि ये फीचर सिर्फ टेस्टिंग वर्जन में ही देखने को मिले. उम्मीद है कि फाइनल वर्जन में स्लीकर LED यूनिट मिलेगी.
महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट के अंदरूनी हिस्से में कई अपडेट नजर आएंगे. जिसमें सबसे अहम अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (touchscreen infotainment system) है, जो साइज में बड़ा होगा. महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट में पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगा. यह एक ऐसा फीचर्स हो जो भारतीय बाजार में कई कारों की बिक्री के लिए जिम्मेदार है. नई कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में भी अपडेट देखने को मिल सकता है.
Also Read: OnePlus Open: वनप्लस का पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च, सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 हैंडसेट से कम है कीमत
Mahindra XUV300 Facelift: इंजन स्पेसिफिकेशन
महिंद्रा XUV300 के फेसलिफ्ट वर्जन में पहले की तरह इंजन विकल्प मिलने की उम्मीद है. मौजूदा महिंद्रा XUV300 में पहला पावरट्रेन विकल्प- 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 108bhp पावर और 200Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसमें दूसरा विकल्प- 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का है जो 129bhp पावर और 230Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा तीसरा विकल्प- 1.5-लीटर डीजल इंजन है जो 115bhp पावर और 300Nm टॉर्क जनरेट करता है.
महिंद्रा अपनी स्कॉर्पियो-एन (Mahindra Scorpio-N) और एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700) में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देती है. बताया जा रहा है कि इसी तर्ज पर कंपनी अपनी महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट को नए 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश कर सकती है. फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि सभी इंजन विकल्पों में ऑटोमैटिक विकल्प मिलेंगे या फिर कुछ चुनिंदा वेरिएंट में.
Mahindra XUV300 Facelift: कब होगी लॉन्च
लॉन्च की बात करें तो अगले साल पहली छमाही (जून 2024 के आसपास) के दौरान महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट पेश किए जाने की उम्मीद है. लॉन्च के बाद मौजूदा मॉडल की तुलना में नई XUV300 फेसलिफ्ट थोड़ा महंगी होगी. महिंद्रा की अपकमिंग सब-4 मीटर SUV भारतीय बाजार में उपलब्ध टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी.