/financial-express-hindi/media/post_banners/ZSLGrrMQQjla9ICKaQoG.webp)
Mahindra भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
Mahindra XUV400 Electric SUV Global Debut: Mahindra भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. नई Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक SUV कल, यानी 8 सितंबर, 2022 को अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी. आधिकारिक शुरुआत से पहले कंपनी ने इस ई-एसयूवी से जुड़े कुछ खुलासे किए हैं और इसके डिजाइन को लेकर कुछ अपडेट दिए हैं. लॉन्च होने पर, Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक SUV का सीधा मुकाबला Tata Nexon EV Prime, Nexon EV Max, MG ZS EV जैसी गाड़ियों से होगा. आइए जानते हैं कि इसे किन खूबियों के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
Kinetic Green Zing ई-स्कूटर भारत में लॉन्च, 60 किमी टॉप स्पीड के साथ 125km रेंज का दावा\
Mahindra XUV400 Electric SUV: डिजाइन
नई Mahindra XUV400 कार eXUV300 का प्रोडक्शन-स्पेक वर्जन होगी जिसे नई दिल्ली में 2020 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था. इसके लेटेस्ट टीज़र वीडियो से पता चलता है कि XUV300 की तुलना में इलेक्ट्रिक SUV को थोड़ा अपडेटेड फ्रंट-एंड मिलेगा. उदाहरण के लिए, इसमें एलईडी डीआरएल के साथ ऑल-एलईडी हेडलैंप, नए बंपर, एक बंद ग्रिल और महिंद्रा का नया ट्विन पीक लोगो मिलेगा.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/X1HDiQJmRoVoEXp2gckU.webp)
साइड प्रोफाइल की बात करें तो XUV400 में एयरो-ऑप्टिमाइज़्ड अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं, जबकि पीछे की तरफ इसमें अपडेटेड LED टेललैंप्स के साथ रिवाइज्ड टेलगेट डिज़ाइन मिलेगा. महिंद्रा ने अभी तक इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के इंटीरियर का खुलासा नहीं किया है. हालांकि, इसमें कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ एड्रेनॉक्स-पॉवर्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है और साथ ही ADAS भी मिल सकता है.
इंजन समेत अन्य डिटेल
/financial-express-hindi/media/post_attachments/9WN5IvPUYt82Hp9JjNS8.webp)
पावरट्रेन की बात करें तो महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी को 150 बीएचपी सिंगल फ्रंट-व्हील-ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़े गए दो अलग-अलग बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किए जाने की संभावना है. एक बार चार्ज करने पर XUV400 से 350-400 किमी की रेंज की उम्मीद की जा सकती है. इसकी तुलना में, नेक्सॉन ईवी और नेक्सॉन ईवी मैक्स की ARAI-सर्टिफाइड रेंज क्रमशः 312 किमी और 437 किमी प्रति चार्ज पर रेट की गई है.
(Article: Shakti Nath Jha)