scorecardresearch

Mahindra XUV700 को मिल रहा है जबरदस्त रिस्पॉन्स, पहले घंटे में हर सेकंड हुई सात बुकिंग

Mahindra XUV 700 ने केवल 57 मिनट में 25,000 ऑर्डर हासिल किए हैं.

Mahindra XUV 700 ने केवल 57 मिनट में 25,000 ऑर्डर हासिल किए हैं.

author-image
FE Online
New Update
Mahindra XUV700 has received its first 25,000 bookings in just 57 minutes.

महिंद्रा को अपनी लेटेस्ट एसयूवी के लिए प्रति सेकंड लगभग सात बुकिंग प्राप्त हुई है.

Mahindra XUV 700 को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस मिड-साइज़ एसयूवी ने केवल 57 मिनट में 25,000 ऑर्डर हासिल किए हैं. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने गुरुवार को बताया कि उसकी नई पेशकश XUV 700 के लिये बुकिंग प्रक्रिया शुरू होने के केवल 57 मिनट में 25,000 बुकिंग हो गई. इस हिसाब से देखा जाए तो महिंद्रा को अपनी लेटेस्ट एसयूवी के लिए पहले घंटे में प्रति सेकंड लगभग सात बुकिंग प्राप्त हुई है. महिंद्रा के अनुसार, बुकिंग के आंकड़े अगले छह महीनों की उत्पादन क्षमता के बराबर है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा का बयान

महिंद्रा एंड महिंद्रा के सीईओ (वाहन इकाई) विजय नाकरा ने कहा, ‘‘हमने आज सुबह 10 बजे बुकिंग खोली. हम इस प्रतिक्रिया के लिए आभारी हैं, असल में हम रोमांचित हैं कि हमें इसके शुरू होने से 57 मिनट के रिकॉर्ड समय में 25,000 एक्सयूवी 700 के लिए बुकिंग प्राप्त हुई हैं.’’ एक्सयूवी 700 डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ आता है. यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ और पांच और सात सीटर क्षमता में उपलब्ध है.

Advertisment

Car Discounts Offer: Renault की हर कार पर त्योहारी सीजन में मिल रही है बंपर छूट, बचा सकते हैं लाखों रुपये

अगले दौर की बुकिंग कल

कंपनी ने नए उत्पाद की पहली 25,000 यूनिट्स के लिए शुरुआती कीमतों की घोषणा की थी. इसके अनुसार यह 11.99 लाख रुपये से 22.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच थी. नए मूल्य के साथ अगले दौर की बुकिंग अब आठ अक्टूबर यानी कल सुबह 10 बजे खुलेगी. वाहन की कीमत अब 12.49 लाख रुपये से 22.99 लाख रुपये के बीच रखी गई है.

Auto Industry