/financial-express-hindi/media/post_banners/PhVbJTjCzeGQqEM1adTj.jpg)
SUV बनाने वाली भारत की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपने पांच नए इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा हटा दिया है.
Mahindra Electric SUV: बनाने वाली भारत की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपने पांच नए इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा हटा दिया है. इन 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी को नए INGLO EV प्लेटफॉर्म और दो ईवी ब्रांडों के तहत पेश किया गया है. बता दें कि इन 5 में से दो SUV को कंपनी के मौजूदा ब्रांड एसयूवी के वर्ज़न के रूप में पेश किया जाएगा, वहीं 3 एसयूवी को कंपनी के नए ब्रांड BE के तहत लॉन्च किया जाना है.
पांच नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में XUV.e8, XUV.e9, BE.05, BE.07 और BE.09 शामिल हैं. ये सभी मॉडल नए INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होंगे. इन पांच इलेक्ट्रिक एसयूवी में से पहली SUV दिसंबर 2024 में सड़क पर उतरेगी, इसके बाद 2024 और 2026 के बीच तीन और मॉडलों को लॉन्च किया जाएगा. महिंद्रा का दावा है कि नया INGLO प्लेटफॉर्म सबसे हल्के स्केटबोर्ड प्लेटफार्मों में से एक होगा जो हाई एनर्जी डेंसिटी वाली बैटरी से लैस होगा.
Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, 141 किमी रेंज का है दावा, कीमत समेत तमाम डिटेल
अपकमिंग Mahindra इलेक्ट्रिक SUVs
- XUV.e8
- लॉन्च: दिसंबर 2024
- INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड
- डायमेंशन: LxWxH: 4,740x1,900x1,760 मिमी | व्हीलबेस: 2,762mm
2. XUV.e9
- लॉन्च: अप्रैल 2025
- INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड
- डायमेंशन: LxWxH: 4,790x1,905x1,690mm | व्हीलबेस: 2,775mm
3. BE.05
- लॉन्च: अक्टूबर 2025
- INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड
- डायमेंशन: LxWxH: 4,370x1,900x1,635mm | व्हीलबेस: 2,775mm
4. BE.07
- लॉन्च: अक्टूबर 2026
- INGLO प्लेटफॉर्म
- डायमेंशन: LxWxH: 4,565x1,900x1,660mm | व्हीलबेस: 2,775mm
5. BE.09
- लॉन्च: TBC
- INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड
- डायमेंशन: TBC
2022 Hyundai Tucson में क्या है खास, चेक करें इस शानदार SUV के अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमतें
कंपनी का बयान
महिंद्रा ग्रुप के एमडी और सीईओ डॉ अनीश शाह ने कहा, “हमें अपने बॉर्न इलेक्ट्रिक विजन को पेश करने पर गर्व और खुशी हो रही है. Mahindra ग्राहकों को फ्यूचर-रेडी टेक्नोलॉजी, हेड-टर्निंग डिज़ाइन, वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट्स और ग्लोबल पार्टनरशिप के फ़ायदे उपलब्ध कराएगी. 2027 तक, हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बेची जाने वाली एसयूवी का एक चौथाई इलेक्ट्रिक होगा. महिंद्रा एंड महिंद्रा के ED - ऑटो और फार्म सेक्टर राजेश जेजुरिकर ने कहा, "बोर्न इलेक्ट्रिक का हमारा विज़न भविष्य के लिए तैयार Inglo प्लेटफॉर्म, दो नए रोमांचक ब्रांड और हार्टकोर डिजाइन फिलॉसफी पर बेस्ड है. हमारा लक्ष्य न केवल भारत बल्कि दुनिया भर में एसयूवी प्रेमियों के दिलों को जीतना है.