scorecardresearch

Maruti Best Selling Cars in March: मार्च में सबसे ज्यादा बिकीं मारुति की Swift, टॉप-3 में WagonR और Brezza शामिल

Top 3 best-selling Maruti Suzuki cars: मारुति सुजुकी स्विफ्ट यकीनन सबसे सफल मारुति सुजुकी प्रोडक्ट्स में से एक है जिसने सभी ऐज ग्रुप के खरीदारों को आकर्षित किया है. मार्च 2023 में, स्विफ्ट की 17,559 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो मार्च 2022 की तुलना में 29 फीसदी अधिक है.

Top 3 best-selling Maruti Suzuki cars: मारुति सुजुकी स्विफ्ट यकीनन सबसे सफल मारुति सुजुकी प्रोडक्ट्स में से एक है जिसने सभी ऐज ग्रुप के खरीदारों को आकर्षित किया है. मार्च 2023 में, स्विफ्ट की 17,559 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो मार्च 2022 की तुलना में 29 फीसदी अधिक है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
maruti Suzuki

WagonR ने मार्च 2023 में बिक्री में 17,305 यूनिट्स की बिक्री की, जो मार्च 2022 की तुलना में 30 फीसदी कम है.

Top 3 best-selling Maruti Suzuki cars in March 2023: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में 16 तरह की कारों की पेशकश करती है. इस जापानी कंपनी के कारों को अक्सर सड़कों पर दौड़ता देखा जा सकता है. माना जाता है कि इसकी गाड़ियां भारतीय कंडीशन के लिए बेस्ट होती हैं. कंपनी लगातार कई वर्षों तक टॉप ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM) रही है. मार्च 2023 में, Maruti Suzuki ने 1,32,763 यूनिट गाड़ियां बेचीं थीं. आइये जानते हैं इस महीने मारुति की कौन सी तीन गाड़ियों को ग्राहकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया.

Maruti Suzuki Swift

मारुति सुजुकी स्विफ्ट यकीनन सबसे सफल मारुति सुजुकी प्रोडक्ट्स में से एक है जिसने सभी ऐज ग्रुप के खरीदारों को आकर्षित किया है. मार्च 2023 में, स्विफ्ट की 17,559 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो मार्च 2022 की तुलना में 29 फीसदी अधिक है. मार्च 2022 में कंपनी ने 13,623 यूनिट्स गाड़ियां बेची थी. हालांकि, महीने-दर-महीने बिक्री में 5 फीसदी की कमी आई है. पिछले महीने स्विफ्ट की बिक्री 18,412 यूनिट रही थी.

Advertisment

HDFC Bank FY23Q4 results: मुनाफा 21% बढ़कर 12594 करोड़ हुआ, 19 रुपये का डिविडेंड घोषित, रिकार्ड डेट समेत पूरी जानकारी

Maruti Suzuki WagonR 

WagonR ने मार्च 2023 में 17,305 यूनिट्स गाड़ियों की बिक्री की, जो मार्च 2022 की तुलना में 30 फीसदी कम है. मार्च 2022 में कंपनी ने 24,634 यूनिट्स गाड़ियों सड़कों पर उतरी थीं. वहीं, फरवरी 2023 में, मारुति ने वैगनआर की 16,889 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले महीने से 2 फीसदी अधिक थी. मारुति के इस ब्रांड ने कंपनी को काफी फायदा पहुंचाया है. गाड़ी पहली बार खरीदारों के बीच या पारिवारिक कार के रूप में एक लोकप्रिय विकल्प बनकर उभरी है.

LargeCap Funds: 1 लाख के निवेश पर मिले 7.5 लाख, ये टॉप लार्जकैप फंड 10, 15 और 20 साल में रिटर्न चार्ट पर हैं अव्वल

Maruti Suzuki Brezza

मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी, ब्रेज़ा ने मार्च 2023 में 16,227 यूनिट्स की बिक्री की, जो साल-दर-साल की सेलिंग में 29 फीसदी की वृद्धि दर्ज करती है. मार्च 2022 में ब्रेजा की 12,439 यूनिट्स की बिक्री हुई और फरवरी 2023 में बिक्री महज 2 फीसदी बढ़कर 16,998 यूनिट्स रही.

Maruti Suzuki Wagon R Maruti Suzuki Swift