/financial-express-hindi/media/post_banners/BBLFB77PD7eAzyQ9y2Lu.jpg)
Auto Expo 2023 में Maruti ने अपने कुछ नए एडिशन से पर्दा उठाया है.
Maruti Suzuki Auto Expo 2023: देश की सबसे बड़े कार मैन्युफैचरर कंपनी मारुति सुजुकी Maruti Suzuki ने ऑटो एक्सपो 2023 में Maruti Brezza मैट ब्लैक, Grand Vitara मैट ब्लैक के अलावा नई इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट Maruti Suzuki EVX से पर्दा उठा दिया है. मैट ब्लैक शेड में Maruti Brezza का डिजाइन पहले की तरह ही है. वहीं SUV-‘eVX’ को कंपनी ने इलेक्ट्रिक एसयूवी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 550 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज ऑफर करेगी.
SUV-‘eVX’
Maruti Suzuki ने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट Maruti Suzuki EVX को भी ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया है. यह बार फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज ऑफर करेगी. इस साल मारुति सुजुकी ऑटो एक्सपो 2023 में ग्रीन मोबिलिटी और इनोवेशन थीम के तहत अपनी नई कारों को शोकेस करने वाली है.
SUV-‘eVX’ की लंबाई 4300 मिलीमीटर, चौड़ाई 1800 मिलीमीटर और ऊंचाई 1600 मिलीमीटर है. कंपनी ने अपनी इस कार में 60kWh की बैटरी दी है, जिसे कंपनी ने सेफ बैटरी टेक्नोलॉजी नाम दिया है. कंपनी का दावा है कि ये कार ग्राहकों को फुल चार्ज पर 550 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में मदद करेगी.
2023 Mahindra Thar 4X2 RWD: महिंद्रा की नई SUV लॉन्च, कीमत 9.99 लाख से शुरू
2025 तक बाजार में आएगी
सुजुकी की कनसेप्ट ईवीएक्स मिड साइज की इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसकी डिजाइनिंग सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन, जापान ने किया है. इसमें 60 किलोवॉट की बैटरी है और यह एक बार चार्ज करने पर 550 किलोमीटर तक चल सकती है. सुजुकी मोटर के प्रतिनिधि निदेशक एवं अध्यक्ष तोशिहिरो सुजुकी ने कहा कि हमारी योजना इसे 2025 तक बाजार में लाने की है. हमने पिछले साल मार्च में एक घोषणा की थी कि भारत में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों (बीईवी) और उनकी बैटरियों के उत्पादन में 100 अरब रुपये का निवेश करेंगे.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/2GAcUN6bsKiMq8oyyyGR.jpg)
Grand Vitara Matte Black
Maruti ने Grand Vitara Matte Black से भी पर्दा उठाया है. सेफ्टी इक्यूपमेंट में अब कुल 6 एयरबैग शामिल हैं - एक फ्रंट में, एक साइड और कर्टन में मौजूद है. हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम और व्हीकल सिक्योरिटी के लिए रिमोट फंक्शन दिया गया है. Maruti Grand Vitara ने Toyota Hyryder के साथ अपना इंजन लाइनअप शेयर किया है. दूसरा इंजन टोयोटा का 1.5 लीटर TNGA पेट्रोल इंजन है जिसमें दमदार हाईब्रिड सिस्टम है.
Auto Expo 2023 : देश के सबसे बड़े मोटर शो में शिरकत नहीं करेंगी कई बड़ी ऑटो कंपनियां, ये है वजह
Maruti Brezza Matte Black
मैट ब्लैक शेड में कंपनी की इस SUV का स्पोर्टी लुक बेहद आकर्षक दिख रहा है. इसका इंटीरियर भी चारों तरफ ब्लैक है. Maruti Brezza Matte Black को 9 इंच स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के साथ 40 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स, हेड-अप डिस्प्ले और एक 360 डिग्री कैमरा के साथ पेश किया गया है. इसमें डुअल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, फ्लोटिंग डीआरएल, फॉलो-मी-होम लैंप, फॉग लैंप और एलईडी टेल लैंप हैं.