scorecardresearch

Maruti Brezza, Kia Sonet, Carens; देश में सबसे अधिक बिकने वाली कारों की लिस्ट, किस मॉडल की कितनी है कीमत

मारुति सुजुकी ने बिक्री के मामले में इस साल मई महीने में 10 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. वहीं किआ, हुडई का सेल ग्रोथ बेहतर रहा है. यहां कुछ बेस्ट सेलिंग गाड़ियों की बिक्री के आंकड़ें और कीमतों का ब्योरा देख सकते हैं.

मारुति सुजुकी ने बिक्री के मामले में इस साल मई महीने में 10 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. वहीं किआ, हुडई का सेल ग्रोथ बेहतर रहा है. यहां कुछ बेस्ट सेलिंग गाड़ियों की बिक्री के आंकड़ें और कीमतों का ब्योरा देख सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
एडिट
New Update
brezza-petrol

बीते महीने बिक्री के मामले में किआ की सोनेट (Sonet) मॉडल टॉप पर रही. इस साल मई के महीने में कंपनी की कुल 8251 सोनेट कार बिकीं. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)

मई महीना कार बनाने वाली कंपनियों के लिए काफी सफल रहा. बीते महीने मारुति सुजुकी की कुल बिक्री में 10 फीसदी बढ़त देखी गई. खरीदारों के बीच यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में मारुति की ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और अर्टिगा पसंदीदा कार बनी. वहीं पिछले महीने किआ की सोनेट मॉडल बिक्री के मामले में टॉप पर रही. टाटा मोटर्स को छोड़कर हुंडई, टोयोटा, एमजी मोटर, निसान समेत बाकी कंपनियों के भी बिक्री में ग्रोथ देखने को मिला. मई 2023 में कार निर्माता कंपनियों द्वारा दर्ज की गई सेल डेटा और कुछ गाड़ियों की कीमतों का ब्योरा यहां देख सकते हैं.

ब्रेजा, अर्टिगा समेत ये SUV बनी लोगों की पहली पसंद और कीमतें

मई 2023 में सबसे अधिक बिकने वाली यूटिलिटी व्हीकल्स सेगमेंट की गाड़ियों में Brezza, Ertiga, Fronx, Grand Vitara, S-Cross और XL-6 मॉडल की कारें टॉप पर रही.कंपनी ने इस दौरान कुल 46,243 कारें बेची. पिछले साल समान अवधि में इस सेगमेंट में कंपनी की कुल 28,051 गाड़ियां बिकीं थी. यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और अर्टिगा की बिक्री 65 फीसदी बढ़कर 46,243 इकाई हो गई. एक साल पहले समान महीने में यह 28,051 इकाई रही थी. मई में कंपनी का निर्यात 3 फीसदी घटकर 26,477 इकाई रह गई. एक साल पहले समान अवधि में यह 27,191 इकाई थी.

Advertisment
BrandModelPrice Range
Maruti SuzukiBrezza8.29 लाख से 14.14 लाख
Maruti SuzukiErtiga8.64 लाख से 13.08 लाख
Maruti SuzukiFronx7.47 लाख से 13.14 लाख
Maruti SuzukiGrand Vitara10.70 लाख से 19.95 लाख
Maruti SuzukiS-Cross8.95 लाख से 12.92 लाख
Maruti SuzukiXL-611.56 लाख से 14.82 लाख
मारुति की मई में बेस्ट सेलिंग यूटिलिटी व्हीकल्स

कंपनी के मिनी पोर्टफोलिओ में शामिल Alto और S-Presso मई में भी बिक्री के मामले में टॉप है. मई 2023 में इस सेगमेंट की कुल 12,236 कारें बिकीं जबकि पिछले साल समान अवधि में 17,406 गाड़ियां बिकीं थी. ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री एक साल पहले की समान अवधि के 17,408 इकाइयों की तुलना में 30 प्रतिशत घटकर 12,236 इकाई रह गई. मई 2023 में मारुति सुजुकी की कुल 12,818 Eeco वैन बिकीं. जबकि मई 2022 में कंपनी की 10,482 कारें बेची थी. कीमत की बात करें तो मारुति के Eeco वैन की कीमत 5.27 लाख रुपये से 6.53 लाख रुपये की बीच है.

इन कॉम्पैक्ट और मिड साइज सेडान का रहा दबदबा

कॉम्पैक्ट सेगमेंट की कारों में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 5 फीसदी बढ़कर 71,419 इकाई हो गई. यह पिछले साल के समान महीने में 67,947 इकाई रही थी. मिड साइज सेडान Ciaz की बिक्री 586 से बढ़कर 992 इकाई रही.

मॉडलकीमत
मारुति स्विफ्ट6.86 लाख से 10.34 लाख
मारुति सेलेरियो5.37 लाख से 7.15 लाख
मारुति इग्निस5.84 लाख से 8.30 लाख
मारुति बलेनो6.61 लाख से 9.88 लाख
मारुति डिजायर6.52 लाख से 9.39 लाख
मारुति Ciaz9.30 लाख से 12.29 लाख
मारुति के कॉम्पैक्ट और मिड साइज सेडान सेगमेंट के कारों की कीमतें

Kia Sonet

बीते महीने बिक्री के मामले में किआ की सोनेट (Sonet) मॉडल टॉप पर रही. इस साल मई के महीने में कंपनी की कुल 8251 सोनेट कार बिकीं. जबकि मई 2022 में किआ ने सोनेट मॉडल की कुल 7899 कारें बेची थी. सालाना आधार पर सोनेट की बिक्री में 4.46 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है. बात करें कीमत की तो मौजूदा समय में किओ सोनेट के पेट्रोल वेरिएंट की एक्सशोरुम कीमत 7.79 लाख रुपये से 13.89 लाख रुपये के बीच है. इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 9.95 लाख रुपये से 14.89 लाख रुपये के बीच है.

Kia Carens 

किआ की कैरेंस (Carens) मॉडल बिक्री के मामले में मई महीने में दूसरे पायदान पर रही. इस साल मई में कंपनी की 6367 कैरेंस बिकीं. अप्रैल 2023 के दौरान इस मॉडल कुल 6107 कारें बिकीं थी. मई 2022 में कंपनी ने 4612 कैरेंस बेची थी. सालाना आधार पर किआ कैरेंस की बिक्री में 38 फ़ीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है. बाजार में इस कार एक्सशोरूम कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू होकर 18.90 लाख रुपये के बीच है.

Kia Seltos

किआ सेल्टोस बिक्री के मामले में तीसरे नंबर पर है. मई 2023 के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस महीने में कंपनी ने कुल 4065 कारें बेची है. जबकि मई 2022 में 5953 सेल्टोस बिकीं थी. बाजार में कैरेंस की एक्सशोरुम कीमत 10.89 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये के बीच है.

Kia EV6

मई महीने में किआ EV6 की बिक्री में काफी सुधार दर्ज की गई. इस साल मई में किआ ने कुल 83 इलेक्ट्रिक कारें बेची. वहीं मई 2022 में कंपनी की EV6 मॉडल की सिर्फ 15 कारें बिकीं थी. किआ के इस प्रीमियम ई-कार की कीमत 60.95 लाख रुपये से 65.95 लाख रुपये के बीच है.

अन्य कार निर्माता कंपनियों के बिक्री के आंकड़ों की बात करें तो एमजी मोटर इंडिया ने बिक्री के मामले में सालाना आधार पर 25 फीसदी की वृद्धि दर्ज कर 2023 में 5,006 कारें बेची. पिछले साल समान अवधि में कंपनी की 4,008 गाड़ियां बिकीं थी. वहीं इस साल अप्रैल में MG Motor की 4,551 कारें बिकीं थी. टोयोटा ने मई 2023 में 19,379 कारें बेचीं. पिछले साल समान अवधि में डोमेस्टिक बाजार में कंपनी की 10,216 गाड़ियां बिकीं थी. टोयोटा ने इस साल 89.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. इस साल अप्रैल में टोयोटा 14,162 यूनिट बेचने में सफल रही. महिंद्रा मई 2023 में 32,883 एसयूवी बेचने में कामयाब रही जबकि पिछले साल समान अवधि में कंपनी की डोमेस्टिक बिक्री 26,632 इकाई रही थी.

महिंद्रा ने इस साल 23 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. वहीं अप्रैल 2023 में महिंद्रा देश के भीतर 34,694 एसयूवी बेचने में कामयाब रही. Hyundai Motor India ने मई 2023 में 48,601 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल समान अवधि में कंपनी की डोमेस्टिक बिक्री 42,293 इकाई रही थी. हुंडई ने कारों की बिक्री में सालाना आधार पर 14.91 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. अप्रैल 2023 में देश के भीतर हुंडई की 49,701 गाड़ियां बिकीं थी. निसान मई 2023 में 2,618 यूनिट बेचने में कामयाब रही, जबकि पिछले साल समान अवधि में कंपनी की डोमेस्टिक सेलिंग 2,131 रही थी. निसान ने सालाना आधार पर 23 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. निसान इंडिया अप्रैल 2023 में 2,617 यूनिट बेचने में सफल रही.

Maruti Suzuki