/financial-express-hindi/media/post_banners/pcFsdGwcPF2vY3RAHqct.png)
मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अपनी गाड़ी Eeco वैन को नए इंजन के साथ लॉन्च किया है.
Maruti Eeco 2022: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अपनी गाड़ी Eeco वैन को नए इंजन के साथ लॉन्च किया है. इस कार की शुरुआती कीमत 5.10 लाख रुपये रखी गई है. इस कार को नए 1.2-लीटर एडवांस के-सीरीज़ डुअल जेट, डुअल VVT इंजन और अपडेटेड इंटीरियर के साथ पेश किया गया है. इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का K-Series डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि यह कार पुराने वर्जन की तुलना में ज्यादा माइलेज देगी. आइए जानते हैं इसमें क्या खास है.
ज्यादा माइलेज देगा नया वर्जन
फ्यूल एफिशिएंसी की बात करें तो इसमें 25% तक की बढ़ोतरी का दावा है. कंपनी के मुताबिक यह कार पेट्रोल मोड में 20.20 किमी/लीटर तक माइलेज देगी. वहीं, S-CNG वर्जन में 29% अधिक माइलेज का दावा है और यह 27.05 किमी/किग्रा तक माइलेज देगी. अंदर की तरफ, इसमें ड्राइवर-फोकस्ड कंट्रोल, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, केबिन एयर फिल्टर (एसी वेरिएंट में) और नई बैटरी-सेवर फ़ंक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
सेफ्टी फीचर्स और कलर ऑप्शन
सुरक्षा के लिहाज से ईको में 11 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें इंजन इमोबिलाइजर, इल्युमिनेटेड हैजर्ड स्विच, डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, स्लाइडिंग डोर्स और विंडो के लिए चाइल्ड लॉक और रिवर्स पार्किंग सेंसर शामिल हैं. वैन सॉलिड व्हाइट, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ब्रिस्क ब्लू (नया), पर्ल मिडनाइट ब्लैक और मैटेलिक ग्लिस्टेनिंग ग्रे सहित पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी.
2023 Kawasaki Ninja 650 भारत में लॉन्च, कीमत 7.12 लाख रुपये, किए गए हैं ये बदलाव
वैरिएंट्स और उनकी कीमत
मारुति सुजुकी Eeco (एक्स-शोरूम कीमतें) | |||
वैरिएंट | कीमत | वैरिएंट | कीमत |
Tour V 5-Seater Standard | 510,200 रुपये | Eeco 5-Seater AC | 549,200 रुपये |
Eeco 5-Seater Standard | 513,200 रुपये | Eeco Cargo CNG | 623,200 रुपये |
Eeco Cargo | 528,200 रुपये | Eeco Ambulance Shell | 640,000 रुपये |
Tour V 7-Seater Standard | 539,200 रुपये | Tour V 5-Seater AC CNG | 641,200 रुपये |
Eeco 7-Seater Standard | 542,200 रुपये | Eeco 5-Seater AC CNG | 644,200 रुपये |
Tour V 5-Seater AC | 546,200 रुपये | Eeco Cargo AC CNG | 665,200 रुपये |
Eeco Ambulance | 813,200 रुपये |
कंपनी का बयान
नए ईको कार्गो पेट्रोल वेरिएंट में एक फ्लैट कार्गो फ्लोर है जो कार्गो स्पेस को 60 लीटर तक बढ़ा देता है. ईको 5-सीटर, 7-सीटर, कार्गो, टूर और एम्बुलेंस विकल्पों सहित 13 वेरिएंट में उपलब्ध होगी. मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, मार्केटिंग एंड सेल्स शशांक श्रीवास्तव ने कहा, “लॉन्च के बाद से, ईको को पिछले एक दशक में 9.75 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा और पसंद किया है."