scorecardresearch

Maruti Fronx की Hyundai Venue, Tata Nexon और Punch समेत इन SUV से है टक्कर, कितनी है कीमत, चेक करें डिटेल

2023 Maruti Suzuki Fronx vs SUV rivals: नई मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की एक्स-शोरूम कीमत 7.47 लाख रुपये से लेकर 13.14 लाख रुपये तक है. यह कंपनी के लाइन-अप में Brezza के नीचे है.

2023 Maruti Suzuki Fronx vs SUV rivals: नई मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की एक्स-शोरूम कीमत 7.47 लाख रुपये से लेकर 13.14 लाख रुपये तक है. यह कंपनी के लाइन-अप में Brezza के नीचे है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
maruti suzuki

2023 Maruti Suzuki Fronx vs SUV rivals: नई मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) का इस सेगमेंट में कई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी से मुकाबला होगा.

2023 Maruti Suzuki Fronx vs SUV rivals: भारत की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruzi Suzuki India) ने हाल ही में अपने मोस्ट-अवेटेड मारुति फ्रोंक्स (Maruti Fronx) को लॉन्च किया है. इसकी कीमतें 7.47 लाख रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होती हैं. इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है और डिलीवरी जल्द ही शुरू हो जाएगी. नई मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) का इस सेगमेंट में कईसब-कॉम्पैक्ट एसयूवी से मुकाबला होगा. आइए जानते हैं कि मारुति सुजुकी फ्रोंक्स अपने सेगमेंट की अन्य गाड़ियों से मुकाबले कैसी है.

Maruti Suzuki Fronx: प्राइज

नई मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की एक्स-शोरूम कीमत 7.47 लाख रुपये से लेकर 13.14 लाख रुपये तक है. यह कंपनी के लाइन-अप में Brezza के नीचे है. वहीं, टाटा पंच (Tata Punch) की कीमत 5.99 लाख रुपये से 9.47 लाख रुपये है, जबकि मारुति सुजुकी ब्रेजा की कीमत 8.29 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये के बीच है. इसके अलावा Hyundai Venue और Tata Nexon की कीमत भी लगभग समान है और इनकी कीमत क्रमशः 7.72 लाख रुपये और 7.80 लाख रुपये से शुरू होती है. मारुति सुजुकी की Baleno, जिस कार पर फ्रोंक्स आधारित है, उसकी कीमत 6.61 लाख रुपये से लेकर 9.88 लाख रुपये तक है, सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.

Advertisment

Arvind Kejriwal House: केजरीवाल ने घर में क्या-क्या कराए काम, किन चीजों पर लगा है 45 करोड़ के खर्च का आरोप, पूरी लिस्ट

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स: इंजन और गियरबॉक्स

Maruti Fronx को पावर देने के लिए इसमें 1.2-लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मौजूद है, जो 88.5 bhp और 113 Nm का टार्क पैदा करता है. यह 5-स्पीड एमटी और एएमटी के साथ आता है. इसमें 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर मिलता है जो 98.6 बीएचपी और 147.6 एनएम का टार्क पैदा करता है और इसे 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड टॉर्क-कनवर्टर एटी के साथ जोड़ा गया है.

WhatsApp New Update: अब एक साथ चार अकाउंट में चला सकेंगे व्हाट्सऐप, प्राइवेसी से कोई समझौता नहीं, देखें डिटेल 

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स: फीचर्स और सिक्योरिटी

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को पांच ट्रिम स्तरों में पेश कर रही है, जिसमें सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, जीटा और अल्फा शामिल है. इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 9.0 इंच का टचस्क्रीन, एक 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, एक वायरलेस फोन चार्जर, एक हेड-अप डिस्प्ले, एक 6-स्पीकर Arkamys साउंड सिस्टम भी मौजूद है. इसमें छह एयरबैग भी देखने को मिलते हैं.

Tata Punch Maruti Suzuki Tata Motors