/financial-express-hindi/media/post_banners/0a1hG5d2VokkeXnVtuTd.jpg)
Maruti Suzuki Grand Vitara सोमवार को भारत में हुई लॉन्च
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने भारत में अपने नए मॉडल ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) को लॉन्च कर दिया है. सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कंपनी ने कहा कि उसने मध्यम आकार की एसयूवी (SUV) के तेजी से बढ़ते सेगमेंट में अपनी मौजूदगी को मजबूत करने के लिए यह मॉडल मार्केट में उतारा है. एमएसआई के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्यूटीव ऑफिसर (CEO) हिसाशी टेकुची ने कहा कि Grand Vitara पर्यावरण के लिहाज से एक बेहतर कार है, जो कम प्रदूषण फैलाती है. मारुति की इस गाड़ी की कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू हो रही है. खास बात ये है कि इस गाड़ी का इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड (Grand Vitara Intelligent Electric Hybrid) वैरिएंट एक लीटर पेट्रोल में करीब 28 किलोमीटर का माइलेज दे सकता है, जो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है.
Apple जल्द लाएगी मेड इन इंडिया iPhone 14, दुनिया भर में होगा एक्सपोर्ट
NEXA डीलरशिप के जरिए होगी बिक्री
दिल्ली में Maruti Suzuki Grand Vitara SUV की शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये के बीच है. Grand Vitara मॉडल मजबूत और हल्की हाइब्रिड तकनीक से लैस है और इसका मुकाबला ह्यूंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किआ सेल्टोस (Kia Seltos) और टाटा हैरियर (TATA Harrier) से होगा. मैनेजिंग डायरेक्टर हिसाशी टेकुची ने बताया कि Grand Vitara मॉडल की अब तक 57,000 से अधिक बुकिंग की जा चुकी है. MSI देश भर में लगभग 420 नेक्सा (NEXA) डीलरशिप के जरिए इस मॉडल की बिक्री करेगी.
2022 Mahindra Alturas G4 2WD हाई भारत में लॉन्च, कीमत 30.68 लाख रुपये, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
माइलेज और कीमत
कंपनी का दावा है कि उसकी Grand Vitara SUV इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड ट्रांसमिशन (Intelligent Electric Hybrid eCVT) की बदौलत 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. MSI ने मार्केट में Grand Vitara की सिग्मा (Sigma), डेल्टा (Delta), ज़ीटा (Zeta/Zeta+), अल्फा (Alpha/Alpha+) वैरिएंट उतारे हैं. ट्रांसमिशन और वैरिएंट के हिसाब से मार्केट में इनकी कीमतें अलग-अलग हैं. मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आ रही Grand Vitara SUV के Sigma वैरिएंट की कीमत 10,45,000 रुपये और Alpha/Alpha+ वैरिएंट की कीमत 15,55,000 रुपये है. इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड ट्रांसमिशन (Intelligent Electric Hybrid eCVT) से लैस Grand Vitara के Alpha/Alpha+ वैरिएंट को 19,65,000 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इन गाड़ियों पर 5 साल या 1 लाख किलोमीटर तक की वॉरंटी भी दी जा रही है. साथ ही एक और स्पेशल इंट्रोडक्टरी ऑफर (PRISTINE Genuine NEXA Accessory) भी दिया जा रहा है. जिसकी कीमत 67,000 रुपये से ज्यादा है.