scorecardresearch

Maruti Grand Vitara SUV Spied: 7 सीटर ग्रैंड विटारा टेस्टिंग के दौरान आई नजर, नई कार टाटा सफारी, एमजी हेक्टर जैसी गाड़ियों को देगी टक्कर

Maruti Suzuki 7 Seater Grand Vitara: भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी अपनी ग्रैंड विटारा SUV के नए ट्रिम के साथ टाटा सफारी, एमजी हेक्टर, हुंडई अल्काजार जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रही है.

Maruti Suzuki 7 Seater Grand Vitara: भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी अपनी ग्रैंड विटारा SUV के नए ट्रिम के साथ टाटा सफारी, एमजी हेक्टर, हुंडई अल्काजार जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Maruti new 7 seater Grand Vitara

Maruti Grand Vitara seven-seater spied (Image: Motoring World)

Maruti Suzuki 7-seater Grand Vitara SUV: भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी अपनी ग्रैंड विटारा SUV के नए ट्रिम के साथ टाटा सफारी (Tata Safari), एमजी हेक्टर (MG Hector), हुंडई अल्काजार (Hyundai Alcazar) जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रही है. ऐसी अटकलें इसलिए लगाई जा रही हैं क्योंकि हाल में टेस्टिंग के दौरान 7 सीटर मारुति ग्रैंड विटारा नजर आई है. नई ग्रैंड विटारा की कई तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से शेयर की जा रही है. टेस्टिंग के दौरान नजर आई अपकमिंग कार पूरी तरह से कवर है. बताया जा रहा है कि 7 सीटर ग्रैंड विटारा काफी हद तक अपकमिंग इलेक्ट्रिक e-Vitara जैसी होगी. नए मॉडल के साथ कंपनी अपने SUV लाइनअप में विस्तार करने की तैयारी कर रही है. फिलहाल कंपनी के पास लाइनअप में फ्रॉन्क्स (Fronx), ब्रेजा (Brezza), जिम्मी (Jimny) और ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) जैसे मॉडल शामिल हैं.

बताया जा रहा है नई 7 सीटर कार ग्रैंड विटारा प्लेटफार्म पर बनी होगी. इसमें  1.5 लीटर पेट्रोल और स्टॉन्ग हाईब्रिड पेट्रोल इंजन लगा होगा. उम्मीद है कि एक्ट्रा रो बढ़ाने के लिए 7 सीटर ग्रैंड विटारा में लंबा व्हीलबेस देखने को मिलेगा. मारुति बूट स्पेस को मेंटेन करने के लिए हाईब्रिड सेट में बदलाव कर सकती है.

Advertisment
Maruti Suzuki Maruti Suzuki Grand Vitara