scorecardresearch

Auto Sale in April 2023: मारुति सुजुकी की बिक्री 7% बढ़ी, टाटा मोटर्स में रही गिरावट; हुंडई और किआ का क्या रहा हाल

Auto Sale in April: मारुति सुजुकी की अप्रैल 2023 में कुल थोक बिक्री 7 फीसदी बढ़कर 1,60,529 रही. जबकि समान अवधि में किआ इंडिया की कुल थोक बिक्री 22 फीसदी बढ़कर 23,216 हो गई.

Auto Sale in April: मारुति सुजुकी की अप्रैल 2023 में कुल थोक बिक्री 7 फीसदी बढ़कर 1,60,529 रही. जबकि समान अवधि में किआ इंडिया की कुल थोक बिक्री 22 फीसदी बढ़कर 23,216 हो गई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Auto sales

किआ इंडिया ने सोमवार को बताया कि अप्रैल में उसकी थोक बिक्री 22 फीसदी बढ़कर 23,216 हो गई.

Auto Sale in April 2023: मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India-MSI) की बिक्री में बीते महीने बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी ने सोमवार को बताया कि अप्रैल 2023 में उसकी कुल थोक बिक्री 7 फीसदी बढ़कर 1,60,529 रही है. जबकि पिछले साल समान अवधि यानी अप्रैल 2022 में कंपनी ने डीलरों को 1,50,661 गाड़ियों भेजीं थी. कंपनी की घरेलू बिक्री अप्रैल 2023 में सालाना आधार पर 9 फीसदी बढ़कर 1,43,558 हो गई. ऑल्टो और S-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री सालाना आधार पर 18 फीसदी घटकर 14,110 रह गई. कॉम्पैक्ट सेगमेंट की बिक्री 27 फीसदी बढ़कर 74,935 हो गई. इस सेगमेंट में मारूति की स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसी गाड़ियां शामिल हैं. एमएसआई ने कहा कि ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और अर्टिगा जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 8 फीसदी बढ़कर 36,754 हो गई. हालांकि निर्यात पिछले साल अप्रैल में 18,413 यूनिट्स की तुलना में 8 फीसदी घटकर 16,971 यूनिट रह गई.

टाटा मोटर्स की बिक्री अप्रैल 2023 में घटी

टाटा मोटर्स ने सोमवार को बताया कि अप्रैल 2023 में उसकी कुल थोक बिक्री पिछले साल समान अवधि के मुकाबले 4 फीसदी घटकर 69,599 यूनिट रह गई. कंपनी ने अप्रैल 2022 में 72,468 गाड़ियों बेची थी. कार बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी ने बताया कि पिछले महीने देश के भीतर कंपनी की कुल बिक्री 4 फीसदी घटकर 68,514 यूनिट रह गई, जबकि अप्रैल 2022 में कंपनी ने 71,467 गाड़ियां बेची थी. कंपनी ने बताया कि इस साल अप्रैल महीने में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 13 फीसदी बढ़कर 47,107 रही, जबकि अप्रैल 2022 में कंपनी ने 41,630 पैसेंजर गाड़ियां बेची थी. कंपनी के कॉमर्शियल व्हीकल की बिक्री अप्रैल 2023 में 27 फीसदी घटकर 22,492 रही जबकि अप्रैल 2022 में टाटा ने 30,838 कॉमर्शियल व्हीकल बेची थी.

Advertisment

First Republic Bank को बचाने की कोशिशें नाकाम, रेगुलेटर्स ने बैंक को किया जब्‍त, जेपी मॉर्गन ने खरीद लिया

किआ की थोक बिक्री में भारी उछाल

किआ इंडिया ने सोमवार को बताया कि अप्रैल में उसकी थोक बिक्री 22 फीसदी बढ़कर 23,216 हो गई. कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी ने पिछले साल समान अवधि में डीलरों को 19,019 गाड़ियों भेजी थीं. किआ ने कहा कि पिछले महीने सोनेट ने 9,744 यूनिट के साथ कुल बिक्री में सबसे अधिक योगदान दिया. कंपनी ने कहा कि देश के भीतर सेल्टोस और कैरन्स ने क्रमशः 7,213 यूनिट और 6,107 यूनिट की बिक्री दर्ज की. किआ इंडिया के नेशनल हेड (सेल्स और मार्केटिंग) हरदीप सिंह बराड़ ने एक बयान में कहा कि चार साल से भी कम समय में कंपनी ने न केवल खुद को एक प्रमुख वाहन कंपनी के रूप में स्थापित किया है बल्कि कंपनी एक पापुलर नए युग के ब्रांड के रूप में भी उभरी है.

हुंडई की कुल बिक्री 4% बढ़ी

हुंडई मोटर इंडिया ने सोमवार को बताया कि अप्रैल 2023 में उसकी कुल बिक्री 3.5 फीसदी बढ़कर 58,201 रही जबकि अप्रैल 2022 में कंपनी ने 56,201 गाड़ियां डिस्पैच की थी. पिछले महीने कंपनी की घरेलू थोक बिक्री 13 फीसदी बढ़कर 49,701 हो गई, जबकि पिछले साल समान अवधि में कंपनी ने 44,001 गाड़ियां देश में बेची थी. हुंडई ने अप्रैल 2022 में 12,200 गाड़ियों का निर्यात किया था. जबकि इस साल अप्रैल में घटकर 8,500 यूनिट रह गई.

एमजी मोटर, टोयोटा और निसान का ये रहा हाल

एमजी मोटर ने अप्रैल 2022 की तुलना में बिक्री के मामले में अप्रैल 2023 में दो गुनी बढ़त हासिल की है. कंपनी ने बीते महीने 4,551 गाड़ियां बेची जबकि अप्रैल 2022 में 2,008 गाड़ियां बिकीं थी. एमजी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में हेक्टर और SUV की हिस्सेदारी करीब 70 फीसदी रही. अप्रैल 2023 के आंकड़े मार्च 2023 में बेची गई 6,051 इकाइयों की तुलना में कम हैं. इसके अलावा, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने सोमवार को बताया कि अप्रैल 2023 में उसकी थोक बिक्री 6 फीसदी घटकर 14,162 इकाई रह गई. कंपनी ने अप्रैल 2022 में घरेलू बाजार में 15,086 यूनिट्स डिस्पैच की थी. कार बनाने वाली कंपनी टोयोटा ने इस साल अप्रैल महीने में अर्बन क्रूजर हाइराइडर की 1,348 यूनिट्स का निर्यात भी किया. अप्रैल 2023 में निसान मोटर इंडिया की थोक बिक्री 24 फीसदी बढ़कर 2,617 रही. जबकि पिछले साल समान अवधि में कंपनी ने 2,110 गाड़ियां डिस्पैच की थी. निसान ने पिछले महीने 632 गाड़ियों का निर्यात भी किया.

Maruti Suzuki Kia India Tata Motors