scorecardresearch

जमकर बिक रही है Maruti Suzuki की Baleno कार, महज 6 साल में 10 लाख बिक्री का बना रिकॉर्ड

Maruti Suzuki ने बताया कि 10 लाख का आंकड़ा हासिल करने में Baleno को छह साल से थोड़ा ज्यादा वक्त लगा है. इस प्रीमियम हैचबैक ने अपने सेगमेंट में सबसे कम समय में इस उपलब्धि को हासिल किया है.

Maruti Suzuki ने बताया कि 10 लाख का आंकड़ा हासिल करने में Baleno को छह साल से थोड़ा ज्यादा वक्त लगा है. इस प्रीमियम हैचबैक ने अपने सेगमेंट में सबसे कम समय में इस उपलब्धि को हासिल किया है.

author-image
FE Online
New Update
Maruti Suzuki Baleno achieves 1 million sales milestone in six years

भारत की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो कार जमकर बिक रही है.

भारत की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की प्रीमियम हैचबैक बलेनो (Baleno) कार जमकर बिक रही है. इस गाड़ी ने अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी ने ऐलान किया है कि बलेनो ने 10 लाख बिक्री का आंकड़ा हासिल कर लिया है. मारुति सुजुकी बलेनो को पहली बार अक्टूबर 2015 में भारत में लॉन्च किया गया था. 10 लाख का आंकड़ा हासिल करने में इसे छह साल से थोड़ा ज्यादा वक्त लगा है. इस तरह इस प्रीमियम हैचबैक ने सबसे कम समय में इस उपलब्धि को हासिल किया है.

Car Discounts Offer: Renault की कारों पर बंपर छूट, बचा सकते हैं लाखों रुपये, जानें डिटेल

ऐसा रहा बलेनो का सफर

Advertisment

भारत में बलेनो के इतिहास के बारे में बात करते हैं, तो इसे पहली बार अक्टूबर 2015 में लॉन्च किया गया था. मारुति सुजुकी ने 2017 में परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड बलेनो आरएस भी लॉन्च किया था, लेकिन बाद में ज्यादा बिक्री नहीं होने के कारण इसे बंद कर दिया गया. 2019 में, इस प्रीमियम हैचबैक को मिड-लाइफ फेसलिफ्ट मिला और यह BS6 नियमों का पालन करने वाली भारत की पहली कार भी बन गई. अब, अपने लॉन्च के छह साल बाद बलेनो 10 लाख बिक्री को पार करने वाली सबसे तेज प्रीमियम हैचबैक बन गई है.

Royal Enfield Anniversary Edition: महज दो मिनट में बिक गईं लिमिटेड एडिशन की सारी बाइक्स, आखिर 650 Twins में ऐसा क्या है खास?

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एग्जीक्यूटिव (मार्केटिंग और सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, “अपने लॉन्च के बाद से, बलेनो ने प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. इसने डिजाइन, सेफ्टी और इनोवेशन में नए बेंचमार्क स्थापित किए हैं. 25% से अधिक की बाजार हिस्सेदारी के साथ, बलेनो ने प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. बलेनो ने वास्तव में देश भर के ग्राहकों और ऑटो एक्सपर्ट्स दोनों का दिल जीत लिया है.”

(Article: Shakti Nath Jha)

Maruti Suzuki