/financial-express-hindi/media/post_banners/H4NkUHvSP0e7lGoc6U2w.jpg)
मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) जल्द ही अपनी पॉपुलर सेलिंग प्रीमियम हैचबैक बलेनो का एक सीएनजी वैरिएंट लॉन्च करने जा रही है.
Maruti Suzuki Baleno CNG variant: मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) जल्द ही अपनी पॉपुलर सेलिंग प्रीमियम हैचबैक बलेनो का सीएनजी वैरिएंट लॉन्च करने जा रही है. बलेनो को डीलरशिप की नेक्सा चैन के माध्यम से सेल किया जाता है. नेक्सा शोरूम के तहत इस नए सीएनजी वैरिएंट से कंज्यूमर्स को अपने रनिंग कॉस्ट को कम करने का विकल्प मिलेगा. ईंधन के रूप में सीएनजी पेट्रोल और डीजल से सस्ता है. हालांकि, एक्स-शोरूम कीमत के मामले में, सीएनजी कारें डीजल वाहनों के बराबर हैं. वहीं, ये पेट्रोल से महंगी होती हैं.
कंपनी का बयान
कंपनी के सीनियर ED, मार्केटिंग एंड सेल्स शशांक श्रीवास्तव ने FE ऑनलाइन को बताया, “हम बलेनो का सीएनजी वैरिएंट पेश करने की सोच रहे हैं. इसकी लॉन्चिंग के लिए सही टाइमिंग पर विचार किया जा रहा है.” श्रीवास्तव ने आगे कहा कि मारुति की रणनीति के तहत, नेक्सा शोरूम में सीएनजी वेरिएंट की बिक्री का कोई प्लान नहीं था, लेकिन कंज्यूमर्स के फीडबैक को ध्यान में रखते हुए हम ऐसा करने जा रहे हैं.” कंपनी नेक्सा के ज़रिए रिटेल किए गए कुछ अन्य मॉडलों के लिए भी सीएनजी वेरिएंट लाने की योजना बना रही है. श्रीवास्तव ने कहा, "कंज्यूमर्स सीएनजी को एक अच्छा ऑप्शन मानते हैं क्योंकि इसकी लागत पेट्रोल और डीजल वाहनों के मुकाबले लगभग एक तिहाई है."
2022 Toyota Glanza Facelift की प्री-बुकिंग शुरू, 15 मार्च को होगी लॉन्च, चेक करें डिटेल
मारुति Nexa और Arena के जरिए बेचती है अपनी कारें
मारुति अपनी कारों को दो डीलर चेन Nexa और Arena के जरिए बेचती है. बलेनो के अलावा, नेक्सा के माध्यम से बेचे जाने वाले अन्य मॉडल Ignis, Ciaz, XL6 और S-Cross हैं. इनमें से किसी भी वाहन का सीएनजी वैरिएंट नहीं है. हालांकि, Alto, WagonR, Celerio, Dzire और Ertiga जैसे मॉडल, जो Arena के माध्यम से बेचे जाते हैं, को CNG वेरिएंट्स में पेश किया गया है.
बढ़ रही है सीएनजी गाड़ियों की पॉपुलैरिटी
मारुति सुजुकी ने वित्त वर्ष 2020 में लगभग 106,000 सीएनजी कारों की बिक्री की है. वित्त वर्ष 2021 में बिक्री 54% बढ़कर 163,000 यूनिट हो गई. मौजूदा वित्त वर्ष में, कंपनी ने 240,000 सीएनजी कारों की बिक्री का लक्ष्य रखा है, और दिसंबर तिमाही के अंत तक 150,000 कारें बिक चुकी हैं. मारुति सुजुकी सीएनजी स्पेस में साल 2010 में एंट्री की थी. वर्तमान में, Hyundai Motor India चार सीएनजी मॉडल - Santro, Grand i10 NIOS, Xcent और Aura बेचती है. इसके अलावा, टाटा मोटर्स Tiago iCNG और Tigor iCNG जैसे मॉडल बेचती है और अधिक मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है.
ऑटो एनालिस्ट्स के अनुसार, सीएनजी वाहनों की मांग में वृद्धि के दो मुख्य कारण पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें और सीएनजी आउटलेट की संख्या में लगातार बढ़ोतरी है. अभी 250 शहरों में लगभग 3,100 सीएनजी आउटलेट हैं, जो वित्त वर्ष 2021 की शुरुआत में 2,207 थे.
(Article: Varun Singh)