scorecardresearch

मारुति ब्रेजा, अर्टिगा या ग्रैंड विटारा, कौन सी कार खरीदें? बिकने में ये है टॉप पर

Maruti Suzuki Best Selling Car: मारुति सुजकी ने अगस्त में कुल 1,89,082 वाहन बेचे. जिसमें 58,746 यूटिलिटी व्हीकल शामिल हैं.

Maruti Suzuki Best Selling Car: मारुति सुजकी ने अगस्त में कुल 1,89,082 वाहन बेचे. जिसमें 58,746 यूटिलिटी व्हीकल शामिल हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
एडिट
New Update
Maruti Utility Vehicle | Maruti SUV | Maruti MUV

मारुति के यूटिलिटी व्हीकल सब सेगमेंट में ब्रेजा, अर्टिगा, ग्रैंड विटारा, फ्रॉक्स, इनविक्टो, जिम्नी, एस-क्रॉस, XL6 जैसी SUV और MUV मॉडल शामिल हैं. (Express Photo)

Maruti Suzuki Best Selling Utility Vehicles: अगस्त महीना कार बनाने वाली कंपनियों के लिए बेहतर रहा. बीते महीने के दौरान ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनियों- मारुति सुजुकी, टोयोटा, हुंडई मोटर, एमजी मोटर इंडिया, अशोक लेलैंड और महिंद्रा की कुल बिक्री में उछाल देखने की मिली है. अगस्त में टाटा मोटर्स की बिक्री में गिरावटदर्ज की गई है. पिछले महीने मारुति सुजुकी की सबसे अधिक गाड़ियां बिकीं हैं.

अगस्त में मारुति सुजुकी के यूटिलिटी व्हीकल को ग्राहकों की तरफ से काफी पसंद किया गया है. पिछले साल के मुकाबले अगस्त 2023 में यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में 118 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि इस साल बाजार में आई जिम्नी (Jimny), फ्रॉक्स (Fronx), इनविक्टो (Invicto) जैसी गाड़ियों के चलते बिक्री पर पॉजिटिव असर पड़ा है. कंपनी की यूटिलिटी व्हीकल में ब्रेजा (Brezza), अर्टिगा (Ertiga), ग्रैंड विटारा (Grand Vitara), फ्रॉक्स (Fronx), इनविक्टो (Invicto), जिम्नी (Jimny), एस-क्रॉस (S-Cross), एक्सएल6 (XL6) मॉडल शामिल हैं.

Advertisment

Also Read: रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 या क्लासिक 350, कौन है बेहतर? दोनों बाइक के बीच अंतर और समानता देखकर करें फैसला

अगस्त में खूब बिकीं मारुति की SUV और MUV

Maruti Suzuki Invicto MPV | Maruti Utility Vehicle
Maruti Suzuki Invicto MPV की कीमत 24.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरु है. (Express Photo)

इस महीने के शुरूआत में जारी आंकड़ों की बात करें तो अगस्त में मारुति सुजकी ने कुल 1,89,082 वाहन बेचे. जबकि अगस्त 2022 में कंपनी की 1,65,173 गाड़ियां बिकीं थी. मारुति के ब्रेजा, अर्टिगा, ग्रैंड विटारा, फ्रॉन्क्स, इनविक्टो, जिम्नी जैसी यूटिलिटी व्हीकल सब-सेगमेंट की कारों बिक्री 118 फीसदी बढ़कर 58,746 रही. जो पिछले साल इसी अवधि में 26,932 थी.

पैसेंजर व्हीकल्स, मिनी और कॉम्पैक्ट कारों का रहा ये हाल

Maruti Suzuki Baleno
Maruti Suzuki Baleno (Express Photo)

इसी गुरूवार को जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक घरेलू बाजार में कुल यात्री वाहनों (पैसेंजर और लाइट कॉमर्शियल व्हीकल्स) की बिक्री 16 फीसदी बढ़कर 1,56,114 रही, जो अगस्त 2022 में 1,34,166 थी. मारुति के मिनी सब-सेगमेंट- अल्टो, एस-प्रेसो जैसी छोटी कार की बिक्री घटकर 12,209 रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 22,162 थी. इस दौरान बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी म सब-सेगमेंट की 72,451 कारें बेची गईं, जो अगस्त 2022 में 71,557 थी. अगस्त 2023 में मारुति की 24,614 गाड़ियों को विदेशी बाजारों में एक्सपोर्ट किया गया. पिछले साल समान अवधि में गाड़ियों के एक्सपोर्ट के यह आंकड़ा 21,481 था.

Maruti Suzuki