scorecardresearch

Maruti Suzuki Brezza CNG वैरिएंट की जानकारी लीक, अगले महीने होगी लॉन्च, क्या है खास?

Maruti Suzuki की ऑफिशियल वेबसाइट से लीक हुए डॉक्यूमेंट के अनुसार, फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट ब्रेज़ा को सभी ट्रिम लेवल्स, मतलब LXi, VXi, ZXi और ZXi + के साथ पेश की जाएगी.

Maruti Suzuki की ऑफिशियल वेबसाइट से लीक हुए डॉक्यूमेंट के अनुसार, फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट ब्रेज़ा को सभी ट्रिम लेवल्स, मतलब LXi, VXi, ZXi और ZXi + के साथ पेश की जाएगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Maruti Suzuki bets on SUVs and CNG to drive growth

Maruti is betting on CNG; out of the 16 new models planned, 10 have got CNG,

Maruti Suzuki Brezza CNG: भारत की कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी Maruti Suzuki, Brezza का सीएनजी वर्जन पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह कंपनी के पोर्टफोलियो में 11वां सीएनजी मॉडल होगा. नई मारुति सुजुकी ब्रेज़ा सीएनजी को अगले महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. ऑफिशियल डेब्यू से पहले, इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के सीएनजी वर्जन की डिटेल ऑनलाइन लीक हो गई है. आइए जानते हैं कि इसमें क्या खास है.

Top 5 upcoming CNG cars in India in 2022: ईंधन की बढ़ती कीमतों के बीच सीएनजी कार खरीदना चाहते हैं? Brezza, Carens समेत ये हैं ऑप्शन

ये जानकारियां हुईं लीक

Advertisment
publive-image

मारुति सुजुकी की ऑफिशियल वेबसाइट से लीक हुए डॉक्यूमेंट के अनुसार, फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट ब्रेज़ा को सभी ट्रिम लेवल्स, मतलब LXi, VXi, ZXi और ZXi + के साथ पेश की जाएगी. इसके अलावा, यह भारत में पहली मारुति कार होगी जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ सीएनजी मिलेगी. ब्रेज़ा के बाई-फ्यूल सीएनजी वर्जन के स्पेसिफिकेशन का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.

Elon Musk Video: हाथ में सिंक लेकर ट्विटर हेडक्वॉर्टर पहुंचे एलन मस्‍क, प्रोफाइल का बायो बदलकर ‘Chief twit’ किया

हो सकती हैं ये खासियत

केवल पेट्रोल इंजन वाली मारुति सुजुकी ब्रेज़ा 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो XL6 और Ertiga में भी है. यह मोटर 101 बीएचपी और 136.8 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. ब्रेज़ा के केवल पेट्रोल वेरिएंट में 20.15 किमी प्रति लीटर तक माइलेज का दावा किया गया है. आप सीएनजी वर्जन से बेहतर फ्यू इकोनॉमी की उम्मीद कर सकते हैं. फीचर्स की बात करें तो नई ब्रेज़ा में कई बेहतरीन फीचर्स हैं. इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो + टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, छह एयरबैग समेत बहुत कुछ मिलता है

(Article: Shakti Nath Jha)

Vitara Brezza Maruti Suzuki