/financial-express-hindi/media/post_banners/uYsGzbEGQDEYtCrZQFIB.webp)
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) देश में अपने CNG पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए तैयार है.
Maruti Suzuki Brezza, Grand Vitara S-CNG launch soon: कार बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) देश में अपने CNG पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए तैयार है. कंपनी ने हाल ही में भारत में Baleno और XL6 के S-CNG वर्जन लॉन्च किए हैं. अब कंपनी Brezza और Grand Vitara का S-CNG वर्जन पेश करने के लिए कमर कस रही है. लॉन्च के बाद ये मारुति की पहली ऐसी एसयूवी होंगी जो फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ आएंगी. आइए जानते हैं कि इन्हें किन खूबियों के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
मारुति सुजुकी Brezza S-CNG
/financial-express-hindi/media/post_attachments/NvwP3fHHqG52oyhcEZIW.webp)
अपकमिंग मारुति सुजुकी Brezza एस-सीएनजी को डीलरशिप पर पहले ही देखा जा चुका है और इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड बाई-फ्यूल पेट्रोल इंजन होगा. यह मोटर XL6 में CNG मोड में 86.7 bhp और 121 Nm का टार्क जनरेट करता है. यह केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा.
मारुति सुजुकी Grand Vitara S-CNG
/financial-express-hindi/media/post_attachments/uDtiI55U5Tz51BeJ0dNb.webp)
टोयोटा ने अर्बन क्रूजर Hyryder E-CNG के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. इसके लिए 25 हजार रुपये का टोकन अमाउंट रखा गया है. इसकी कीमतों की घोषणा जल्द ही की जाएगी. Hyryder के लॉन्च के बाद मारुति सुजुकी द्वारा Grand Vitara एस-सीएनजी पेश करने की उम्मीद है. ये दोनों CNG मिड-साइज़ SUV एक-दूसरे के साथ मेकेनिकल शेयर करेंगी. उन्हें वही मिल मिलेगी जो आने वाली Brezza CNG को भी पावर देगी.
2022 Jeep Compass की कीमतों में 1.80 लाख रुपये तक का इजाफा, चेक करें नई प्राइस लिस्ट
मारुति सुजुकी Brezza, Grand Vitara S-CNG: कीमत
मारुति सुजुकी जल्द ही Brezza और Grand Vitara के S-CNG वर्जन की कीमतों की घोषणा कर सकती है. पेट्रोल-ओनली वाले काउंटरपार्ट्स की तुलना में इन कारों की कीमत 1 लाख रुपये ज्यादा हो सकती है. वर्तमान में, ब्रेज़ा की कीमत 7.99 लाख रुपये से 13.96 लाख रुपये है, जबकि ग्रैंड विटारा की एक्स-शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये है.
(Article: Shakti Nath Jha)