scorecardresearch

Maruti Suzuki Brezza S-CNG: मारुति ब्रैजा का CNG वर्जन लॉन्च, कीमत 9.14 लाख से शुरू, 25 किमी माइलेज का दावा

Maruti Suzuki Brezza S-CNG की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. नजदीकी Maruti Arena डीलर्स सेंटर पर जाकर खरीदार 25000 रुपये टोकन प्राइस जमा करके बुकिंग करा सकते हैं.

Maruti Suzuki Brezza S-CNG की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. नजदीकी Maruti Arena डीलर्स सेंटर पर जाकर खरीदार 25000 रुपये टोकन प्राइस जमा करके बुकिंग करा सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Maruti-Suzuki-Brezza-S-CNG

Maruti Suzuki Brezza S-CNG: मारुति ब्रैजा के CNG वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 9.14 लाख रुपये से 12.05 लाख रुपये के बीच है.

Maruti Suzuki Brezza S-CNG Launched and Booking also Open: मारुति सुजुकी ने अपनी मोस्ट-अवेटेडेड Brezza कार के CNG वर्जन को देश में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपनी लेटेस्ट Maruti Suzuki Brezza S-CNG को 9.14 लाख रुपये शुरूआती एक्सशोरूम कीमत में पेश किया है. फैक्ट्री-फिटेड CNG किट से लैस होने वाली यह कंपनी की पहली और वर्तमान में इकलौती सब-कॉम्पैक्ट SUV है. कीमत का खुलासा होने और लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने अपनी नई कार की बुक्रिंग भी शुरू कर चुकी है. Brezza S-CNG कार की बुकिंग कराने के लिए खरीदार अपने नजदीकी मारुति एरिना (Arena) डीलरशिप सेंटर पर जाकर करा सकते हैं. कंपनी ने बुकिंग के लिए 25000 रुपये टोकन प्राइस तय की है. बुकिंग से पहले वैरिएंट के आधार पर आप यहां नई Brezza S-CNG कार की  एक्सशोरूम कीमत का ब्योरा देख सकते हैं.

Maruti Suzuki Brezza S-CNG: कीमत और मुकाबला

Maruti Brezza SCNG Price List
वैरिएंट के आधार पर मारूति सुजुकी ब्रैजा S-CNG के कीमतों का ब्योरा यहां देखें
Advertisment

बाजार में मारुति सुजुकी की नई Brezza S-CNG कार 4 वैरिएंट्स- LXi, VXi, ZXi और ZXi डुअल-टोन में उपलब्ध है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.14 लाख रुपये से 12.05 लाख रुपये के बीच है. CNG वर्जन के मुकाबले Brezza के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत कम है. मारुति सुजुकी Brezza के पेट्रोल वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत रेंज 8.19 लाख रुपये से लेकर 14.04 लाख रुपये के बीच है. नई Brezza S-CNG अप्रत्यक्ष रूप से बाजार में मौजूद Grand Vitara और Toyota Urban Cruiser Hyryder के CNG वर्जन को टक्कर देगी.

Mutual Fund Investment: म्यूचुअल फंड से सैलरीड क्लास को दोहरा फायदा, बेहतर रिटर्न के साथ होगी टैक्स की बचत

Maruti Suzuki Brezza S-CNG: इंजन और माइलेज

मारुति सुजुकी की लेटेस्ट Brezza S-CNG में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड बाई-फ्यूल पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन CNG मोड में 86.7 bhp का पावर और 121 Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है. उम्मीद लगाई जा रही थी कि कंपनी की Brezza S-CNG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगी. लेकिन मारुति ने नई कार में अभी केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की पेशकश कर रही है. कंपनी का दावा है कि नई Brezza S-CNG एक किलो CNG में 25.51 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है.

Maruti Suzuki Brezza Maruti Suzuki