scorecardresearch

Maruti Suzuki Car Discount: इस दिवाली खरीदना चाहते हैं नई कार? मारुति सुजुकी की इन कारों पर है 59 हजार रुपये तक का डिस्काउंट

Maruti Suzuki सेलेरियो की न्यू जनरेशन मॉडल पर कंपनी 59 हजार रुपये तक की छूट दे रही है.

Maruti Suzuki सेलेरियो की न्यू जनरेशन मॉडल पर कंपनी 59 हजार रुपये तक की छूट दे रही है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Maruti Suzuki Car Discount

अगर आप इस दिवाली नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है.

Maruti Suzuki Car Discount: अगर आप इस दिवाली नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. देश की कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी अलग-अलग कारों पर कई बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर पेश कर रही है. इन ऑफर के ज़रिए आप इन कारों की खरीद पर हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं. जिन कारों पर डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध है उनमें Maruti Suzuki Celerio, WagonR, Alto K10, Renault Kwid और Maruti Suzuki Swift शामिल हैं. आइए जानते हैं कि इन कारों की खरीद पर आपको कितना फायदा होगा.

Maruti Suzuki S-Presso CNG: मारुति सुजुकी ने लॉन्च किया एस-प्रेसो का S-CNG वर्जन, 32.73 के शानदार माइलेज का दावा, चेक करें प्राइस समेत तमाम डिटेल

Maruti Suzuki Celerio

Advertisment

यहां हम जिन पांच कारों पर उपलब्ध डिस्काउंट के बारे में बताने जा रहे हैं उनमें सबसे ज्यादा फायदा आपको Celerio की खरीद पर होगा. Maruti Suzuki Celerio को पिछले साल ही लॉन्च किया गया था. सेलेरियो की न्यू जनरेशन मॉडल पर कंपनी 59 हजार रुपये तक की छूट दे रही है. इसमें 40 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल है. इसके साथ ही, 15 हजार का एक्सचेंज डिस्काउंट और 4 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा.

Maruti Suzuki Swift

मारुति की पॉपुलर हैचबैक Swift पर भी कंपनी तगड़ा डिस्काउंट दे रही है. इस कार पर 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट उपलब्ध है. इसमें 30 हजार रुपये का कैश बेनिफिट, 15 हजार का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.

Maruti Suzuki WagonR

मारुति सुजुकी की कार WagonR पर कंपनी 40 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इसमें कंपनी 20 हजार रुपये का कैश बेनिफिट दे रही है. इसके अलावा, इसमें 15 हजार का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. ऐसे में, यह कार खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है.

Alto K10

कंपनी कुछ महीने पहले लॉन्च की गई कार Alto K10 पर भी कस्टमर्स को डिस्काउंट ऑफर कर रही है. नई जनरेशन की Alto K10 पर 39 हजार रुपये का डिस्काउंट उपलब्ध है. इसमें 20 हजार का कैश बेनिफिट, 15 हजार का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.

Top 5 Two Wheeler Brands: सितंबर में 170% बढ़ी रॉयल एनफील्ड की बिक्री, बजाज ऑटो और टीवीएस का भी शानदार प्रदर्शन

Renault Kwid

फ्रांसीसी की कार कंपनी Renault अपनी कार पर भारी छूट दे रही है. कंपनी अपनी एंट्री लेवल कार Kwid पर 35,000 रुपये तक की छूट दे रही है. कंपनी के ऑफर के तहत 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. इसके अलावा चुनिंदा वैरिएंट्स पर 10,000 रुपये के कॉरपोरेट बेनिफिट्स मिल रहे हैं.

Wagon R Maruti Suzuki Maruti Suzuki Alto Swift