/financial-express-hindi/media/post_banners/zC8cvKfHVQzxfkzTXhzA.jpg)
नई ऑल्टो K10 CNG की खरीद पर ग्राहकों को मारुति सुजुकी कंपनी 45,000 रुपये की छूट दे रही है.
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) साल के आखिरी महीने में कई मॉडल की कार पर डिस्काउंट दे रही है. दिसंबर 2022 में कंपनी हाल ही में लॉन्च हुई कार ऑल्टो (Alto K10), वैगर आर (Wagon R), सिलेरियो (Celerio), डिजायर (Dzire) और स्विफ्ट (Swift) पर भारी छूट की पेशकश कर रही है. अपनी चुनिंदा सीएनजी सेगमेंट की गाड़ियों पर भी कंपनी इस छूट का ऑफर दे रही है. ग्राहकों की सहूलियत के लिए मारुति सुजुकी द्वारा इस महीने में तमाम मॉडल की कार पर दिए जा रहे छूट की लिस्ट यहां साझा की गई है.
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10
मारुति सुजुकी के ऑल्टो K10 मॉडल की कार को लेकर एक अहम अपडेट अभी कुछ दिन पहले देखने को मिला. कंपनी ने ग्राहकों के लिए ऑल्टो की नई K10 मॉडल पेश की. मारुति ने अपनी नई ऑल्टो K10 को डिजाइन के मामले में सिलेरियो से मिलती जुलती लुक दी. यही कारण है कि आज के दौर में नई ऑल्टो K10 का लुका काफी बेहतर है. मारुति सुजुकी अपने ऑल्टो K10 के मैनुअल वैरिएंट पर 52,000 रुपये की छूट दे रही है. इसी मॉडल के कार के एएमटी ट्रिम्स पर 22,000 रुपये की छूट मिल रही है. हाल ही में लॉन्च की गई नई ऑल्टो K10 CNG पर भी कंपनी 45,000 रुपये की छूट दे रही है.
टाटा की कारों पर 65000 रुपये तक की छूट, Safari, Tiago, Tigor और Harrier पर कितना मिलेगा फायदा
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो
दिसंबर 2022 में मारुति सुजुकी अपनी एस-प्रेसो मॉडल की कार पर भारी छूट की पेशकश कर रही है. एस-प्रेसो मॉडल के मैनुअल वैरिएंट पर कंपनी 46,000 रुपये की छूट दे रही है. मारुति सुजुकी के एस-प्रेसो AMT मॉडल पर 21,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा मारुति सुजुकी अपनी एस-प्रेसो CNG पर 45,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है.
मारुति सुजुकी सिलेरियो
साल के आखिरी महीने में मारुति सुजुकी के सिलेरियो CNG की खरीद पर भारी बचत करने का मौका है. कंपनी दिसंबर 2022 में अपनी इस कार 45,000 रुपये की छूट दे रही है. पेट्रोल इंजन से चलने वाली मारुति सुजुकी सिलेरियो के मैनुअल वैरिएंट पर 36,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. सिलेरियो मॉडल के AMT ट्रिम वर्जन के खरीद पर कंपनी इस महीने में 21,000 रुपये का छूट दे रही है.
मारुति सुजुकी वैगन आर
इस महीने में वैगन आर के मैनुअल वैरिएंट की खरीद पर 42,000 की छूट है. दिसंबर 2022 में इस मॉडल की कार के AMT वर्जन पर 22,000 का डिस्काउंट मिल रहा है. मारुति सुजुकी वैगन आर के CNG वर्जन की खरीदारी पर इस महीने में ग्राहकों को 22,000 हजार रुपये की छूट दे रही है.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट और डिजायर
कंपनी के सबसे पसंदीदा हैचबैक स्विफ्ट पर इस महीने 32,000 रुपये की छूट है. मारुति सुजुकी ने दिसंबर 2022 में AMT समेत स्विफ्ट के सभी वैरिएंट पर ये डिस्काउंट दी है. वहीं सीएनजी रेंज में Maruti Suzuki Swift CNG कार की खरीद पर ग्राहकों को कंपनी साल के आखिरी महीने में 15,000 रुपये की छूट दे रही है. स्विफ्ट की तरह मारुति सुजुकी डिजायर सब-4-मीटर सिडान के मैनुअल और AMT दोनों वर्जन पर कंपनी ने कुल 32,000 रुपये का डिस्काउंट दिया है. दिसंबर 2022 में Swift CNG और Dzire CNG की खरीद पर किसी प्रकार का छूट नहीं है.
(Article : Rajkamal Narayanan)