/financial-express-hindi/media/post_banners/MStZhAd02fr5YZpNQdac.jpg)
मारुति सुजुकी इग्निस, बलेनो और ग्रैंड विटारा जैसी कई गाड़ियों पर छूट नहीं है.
Maruti Suzuki Car Discounts June 2023: मारुति सुजुकी की कारों पर इस महीने पैसे बचाने का ग्राहकों के पास बेहतर मौका है. जून 2023 में कंपनी की वैगन आर, सेलेरियो, ऑल्टो, ईको, स्विफ्ट, डिजायर समेत कई कारों पर भारी डिस्काउंट मिल रही है. इस महीने मारुति के चुनिंदा मॉडल और वेरिएंट पर 61,000 रुपये तक डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है. वहीं इग्निस, बलेनो और ग्रैंड विटारा जैसी कंपनी की गाड़ियों पर किसी तरह का डिस्काउंट ऑफर नहीं है.
एक अहम बात ये भी है कि बाकी महीनों के उलट जून में मारुति सुजुकी के चुनिंदा सीएनजी वेरिएंट पर भी डिस्काउंट मिल रही है. आपकी सहूलियत के लिए यहां जून 2023 में डिस्काउंट के साथ बिक रही मारुति सुजुकी के कुछ चुनिंदा मॉडल और वेरिएंट का ब्योरा यहां दिए गए हैं. नई कार खरीदने से पहले इसे एक नजर देख सकते हैं.
जून में मारुति कार पर इतना मिल रहा डिस्काउंट
Maruti Suzuki Wagon R
जून में मारुति सुजुकी वैगन आर के 1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर 61,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके AMT ट्रिम्स पर 26,000 रुपये और मारुति सुजुकी वैगन आर CNG वेरिएंट पर 57,100 रुपये की छूट है.
Also Read: वैश्विक रुख, मानसून की प्रगति से इस हफ्ते तय होगी शेयर बाजार की दिशा, क्या है एक्सपर्ट की राय
Maruti Suzuki S-Presso
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो के मैनुअल गियरबॉक्स वर्जन पर इस महीने 61,000 रुपये की छूट है, इसके AMT ट्रिम्स पर 32,000 रुपये की छूट मिल रही है. जून में एस-प्रेसो CNG ट्रिम्स पर 52,000 रुपये की छूट है.
Maruti Suzuki Celerio
मारुति सुजुकी सेलेरियो के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर 61,000 रुपये की छूट है. इसके AMT वर्जन पर 31,000 रुपये और सेलेरियो के CNG ट्रिम्स पर 57,000 रुपये की छूट मिल रही है.
Maruti Suzuki Alto K10
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 को कंपनी ने बीते साल अपडेट के साथ पेश किया था. जून में ऑल्टो K10 के मैनुअल वेरिएंट पर 57,000 रुपये की छूट है. इसके AMT वर्जन पर 32,000 रुपये और CNG वेरिएंट पर 47,000 रुपये का डिस्काउंट इस महीने में मिल रहा है.
Maruti Suzuki Swift और Dzire
मारुति सुजुकी स्विफ्ट एक पापुलर हैचबैक है. इस साल जून में स्विफ्ट के LXi ट्रिम पर 47,000 रुपये का डिस्काउंट है. इसके अलावा स्विफ्ट के सभी पेट्रोल वेरिएंट पर 52,000 रुपये की छूट है. इसके CNG वर्जन पर 18,100 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. Dzire के सभी पेट्रोल वेरिएंट्स, मैन्युअल और AMT पर 17,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
Maruti Suzuki Eeco
जून में मारुति सुजुकी ईको पर 39,000 रुपये की छूट मिल रही है. इसके CNG वर्जन पर इस महीने 37,100 रुपये का डिस्काउंट है.