scorecardresearch

Maruti Suzuki Car Sales: मारुति की बिक्री 10% बढ़ी, मई में बिकीं 16.14 लाख गाड़ियां, एक्सपोर्ट घटा

Maruti Suzuki Car Sales in May: मई में मारुति सुजुकी इंडिया की गाड़ियों की कुल थोक बिक्री (wholesales) 10 फीसदी बढ़कर 1,78,083 यूनिट रही.

Maruti Suzuki Car Sales in May: मई में मारुति सुजुकी इंडिया की गाड़ियों की कुल थोक बिक्री (wholesales) 10 फीसदी बढ़कर 1,78,083 यूनिट रही.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Maruti-Suzuki-India-reuters-

Maruti Suzuki Car Sales in May: Swift, Celerio, Ignis, Baleno और Dzire जैसे मॉडल सहित कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री मई में बढ़ी है.

Maruti Suzuki Car Sales in May: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने मई में अपने वाहनों की बिक्री को लेकर रिपोर्ट जारी की है. मई में मारुति सुजुकी इंडिया की गाड़ियों की कुल थोक बिक्री (wholesales) 10 फीसदी बढ़कर 1,78,083  यूनिट रही. कंपनी ने एक बयान में कहा है कि मई 2022 में कुल मिलाकर 1,61,413 यूनिट्स गाड़ियों की बिक्री हुई. वहीं, कंपनी की घरेलू बिक्री मई 2022 में 1,34,222 यूनिट्स की तुलना में 13 फीसदी बढ़कर 1,51,606 यूनिट हो गई.

इन गाड़ियों की बिक्री बढ़ी 

पिछले साल इसी महीने में 1,24,474 यूनिट्स की तुलना में कुल डोमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 15 फीसदी बढ़कर 1,43,708 इकाई हो गई. Alto और S-Presso सहित अन्य मिनी कारों की बिक्री एक साल पहले की अवधि में 17,408 यूनिट्स की तुलना में 30 फीसदी घटकर 12,236 यूनिट रह गई. Swift, Celerio, Ignis, Baleno और Dzire जैसे मॉडल सहित कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री मई 2022 में 67,947 यूनिट की तुलना में 5 फीसदी बढ़कर 71,419 यूनिट हो गई. वहीं, सेडान सियाज की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 992 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 586 यूनिट थी.

Advertisment

Also Read: IKIO IPO: नोएडा बेस्‍ड कंपनी में कमाई का मौका, 6 जून को खुलेगा 600 करोड़ का इश्‍यू, 285 रु का है शेयर

एक्सपोर्ट 3 फीसदी घटा 

कंपनी ने कहा कि ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और एर्टिगा सहित यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 65 फीसदी बढ़कर 46,243 यूनिट हो गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 28,051 वाहन की बिक्री हुई थी. कंपनी ने कहा कि पिछले साल इसी महीने में 27,191 यूनिट्स के मुकाबले एक्सपोर्ट 3 फीसदी घटकर 26,477 यूनिट  रह गया.

Maruti Suzuki Toyota Hilux Maruti Suzuki Swift Wagon R Maruti Suzuki Alto