scorecardresearch

65 हजार में Maruti WagonR और 90 हजार में Swift के बन जाएंगे मालिक, यहां है मौका

कार खरीदने का सपना कम बजट में भी पूरा कर सकते हैं.

कार खरीदने का सपना कम बजट में भी पूरा कर सकते हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
maruti suzuki cars on affordable price at true value plateform

maruti suzuki cars on affordable price at true value plateform

कार खरीदने का सपना रखते हैं लेकिन बजट इसके आड़े आ रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. कम बजट में भी आप अपना यह सपना पूरा कर सकते हैं. इसमें आपकी मदद करेगा कारों का सेकंड हैंड मार्केट. देश में सेकंड हैंड कार या यूज्ड कार मार्केट भी काफी बड़ा हो चला है और कई कार कंपनियों का अपना यूज्ड कार प्लेटफॉर्म है. इसी में एक नाम ट्रू वैल्यू (True Value) का भी है. ट्रू वैल्यू मारुति सुजुकी के संचालन के तहत आता है.

यहां से मारुति की हैचबैक से लेकर महंगी लग्जरी यूज्ड कारें भी कम दाम पर खरीदी जा सकती हैं. ट्रू वैल्यू पर कई यूज्ड कारें ट्रू वैल्यू सर्टिफाइड होती हैं. ऐसी कारों पर 1 साल तक की वारंटी और 3 मुफ्त सर्विस भी उपलब्ध कराई जाती है. यूज्ड कार मॉडल के नाम, किस साल का मॉडल है, गाड़ी पेट्रोल है या डीजल, कितना किमी चल चुकी है, इन सभी डिटेल के साथ मौजूद रहती है. इसके अलावा गाड़ी कौन सी बार बेची जा रही है, यह डिटेल भी मौजूद रहती है. ट्रू वैल्यू कार को मंथली EMI पर खरीदने का ऑप्शन भी उपलब्ध कराता है. इसके अलावा सरल पेपरवर्क का दावा भी करता है.

Advertisment

True Value पर पॉपुलर मारुति कारों की कीमतें

Alto व Alto K10

Alto ट्रू वैल्यू शोरूम पर 40000 रुपये की शुरुआती कीमत पर मौजूद है. इसके ब्रांड न्यू मॉडल की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 2.88 लाख रुपये से शुरू होती है. Alto के10 ट्रू वैल्यू शोरूम पर 85000 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. ब्रांड न्यू Alto के10 की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 3.66 लाख रुपये से शुरू है.

WagonR

ट्रू वैल्यू पर सेकंड हैंड वैगन आर 65000 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रही है. ब्रांड न्यू वैगन आर की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 4.34 लाख रुपये से शुरू है.

Swift

ब्रांड न्यू स्विफ्ट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 5.14 लाख रुपये से शुरू है. वहीं सेकंड हैंड स्विफ्ट ट्रू वैल्यू शोरूम पर 90000 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है.

Celerio

मारुति सुजुकी सिलेरियो को ट्रू वैल्यू से 2.80 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. वहीं ब्रांड न्यू सिलेरियो की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू है.

Dzire

publive-image

डिजायर के ब्रांड न्यू मॉडल की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 5.82 लाख रुपये से शुरू है. ट्रू वैल्यू प्लेटफॉर्म पर सेकंड हैंड डिजायर 2.25 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रही है.

Ertiga

अर्टिगा ट्रू वैल्यू पर 4 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. ब्रांड न्यू अर्टिगा की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 7.54 लाख रुपये से शुरू है.

बंद हो चुके मॉडल भी मौजूद

अगर आप मारुति के पुराने या बंद हो चुके मॉडलों के शौकीन हैं, तो आपको वे भी यहां मिल जाएंगे. ट्रू वैल्यू पर यूज्ड A-Star, Alto 800, जिप्सी, किजाशी, रिट्ज, जेन, जेन एस्टिलो, Versa भी मौजूद हैं.