/financial-express-hindi/media/post_banners/wi8cBIr6B8xWIvtbrGUD.jpg)
Image used for representation
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने Celerio X BS6 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 4.90 लाख से 5.67 लाख रुपये तक है. यह Celerio X BS4 से 10000 रुपये तक ज्यादा है. कुछ सप्ताह पहले कंपनी ने Celerio को BSVI कंप्लायंट बनाया था. Celerio X BSVI मॉडल में भी VXi, VXi (O), VXi AGS, VXi (O) AGS, ZXi, ZXi (O) और ZXi AGS व ZXi (O) AGS. वेरिएंट में मिलेगी.
Celerio और Celerio X दोनों में एक जैसा पेट्रोल इंजन है. यह 998cc, 3 सिलिंडर यूनिट है, जो 68hp पावर और 90Nm का टॉर्क जनरेट करती है. दोनों कारों के BSVI मॉडल भी BSIV मॉडल जेसा ही आउटपुट देंगे. हालांकि माइलेज अब घटकर 21.63kmpl हो गया है, जो पहले 23.1kmpl था. Celerio और Celerio X में 5 स्पीड मैनुअल और AGS ट्रांसमिशन है. Celerio X में CNG विकल्प नहीं है.
सेफ्टी फीचर्स
Celerio X में ड्राइवर एयरबैग, EBD के साथ ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट वार्निंग और फ्रंट पैसेंजर्स के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर्स, पेडस्ट्रेन प्रोटेक्शन, इमोबिलाइजर जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स हैं. कार के (O) वर्जन्स में 4000 रुपये ज्यादा देकर पैसेंजर एयरबैग भी मिलेगा. कार में ब्लैक रूफ रेल, ब्लैक पेंटेड ORVMs, पावर विंडोज, सेंट्रल डोर लॉक, पावर स्टियरिंग, ऑटो गियर शिफ्ट जैसे फीचस हैं. मारुति सुजुकी ने Celerio X को 2017 में पेश किया था.
Kia Motors बनी देश की तीसरी सबसे बड़ी कार कंपनी, फरवरी में बेचीं रिकॉर्ड 15,644 यूनिट
फरवरी में बिक्री 1.1% घटी
मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की फरवरी में बिक्री 1.1 फीसदी घटकर 1,47,110 यूनिट रह गई. एक साल पहले कंपनी ने 1,48,682 वाहन बेचे थे. जनवरी 2020 में मारुति की बिक्री में 1.6 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी. फरवरी 2020 में कंपनी की घरेलू बिक्री 1.6 फीसदी घटकर 1,36,849 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,39,100 यूनिट रही थी. कॉम्पैक्ट सेगमेंट में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 3.9 फीसदी घटकर 69,828 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 72,678 यूनिट रही थी.