/financial-express-hindi/media/post_banners/64iRoW1gDMfnHTDtNqyd.jpg)
Maruti Suzuki ने एक बार फिर Ciaz S को रिइंट्रोड्यूस किया है. सियाज फेसलिफ्ट आने से पहले Ciaz RS वेरिएंट मौजूद था. बाद में इसका नाम बदलकर Ciaz S कर दिया गया. लेकिन सियाज फेसलिफ्ट लॉन्च होने के बाद कंपनी ने Ciaz S को बंद कर दिया था. अब मारुति सुजुकी ने इसे एक बार फिर नए अवतार में उतारा है. Ciaz S की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 10.08 लाख रुपये है.
Ciaz S को स्पोर्टी लुक देने के लिए इसकी स्टाइल में थोड़े बदलाव किए गए हैं. इंटीरियर को ऑल ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है और डैशबोर्ड व डोर ट्रिम पर सिल्वर एक्सेंट्स का इस्तेमाल हुआ है. Ciaz S तीन रंगों- सांगरिया रेड, प्रीमियम सिल्वर और पर्ल व्हाइट स्नो में उपलब्ध होगी. एक्सटीरियर में हुए बदलावों में फ्रंट बंपर पर फॉग लैंप के चारों ओर ब्लैक एक्सेंट्स, ब्लैक्ड आउट 16 इंच अलॉय व्हील्स, ब्लैक ORVMs, ब्लैक साइड स्कर्ट्स, रियर बंपर पर एक्सेंट और ब्लैक रियर स्पॉइलर शामिल हैं.
2014 में पहली बार हुई थी लॉन्च
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, मार्केटिंग एंड सेल्स शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि 2014 में लॉन्च होने के बाद से सियाज भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय मिड साइज सेडान रही है और इसने लगातार ग्रोथ दर्ज की है. इस कार के 2.7 लाख ग्राहक हैं और अपने सेगमेंट में सियाज की बाजार हिस्सेदारी 29 फीसदी है. सेडान पसंद करने वाले ग्राहकों को सियाज के स्पोर्टी वर्जन की जरूरत थी, जिसे Ciaz S पूरा करेगी. हमें विश्वास है कि यह ग्राहकों को पसंद आएगी.
Tata Harrier ऑटोमेटिक का टीजर आया सामने, Auto Expo 2020 में हो सकती है लॉन्च
इंजन व पावर
Ciaz S 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी. मारुति सुजुकी के स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम के साथ यह इंजन 103bhp पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट कर सकेगा. Ciaz S केवल 5 स्पीड मैनुअल वेरिएंट में उपलब्ध होगी.
सियाज के अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमत
कंपनी ने सियाज का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन BS6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड कर दिया है. इसके बाद BS6 सियाज पेट्रोल के विभिन्न वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत इस तरह है...
Sigma (MT) - Rs 8.31 लाख
Delta (MT) - Rs 8.93 लाख
Delta (AT) - Rs 9.97 लाख
Zeta (MT) - Rs 9.70 लाख
Zeta (AT) - Rs 10.80 लाख
Alpha (MT) - Rs 9.97 लाख
Alpha (AT) - Rs 11.09 लाख
S - Rs 10.08 लाख