/financial-express-hindi/media/post_banners/cQol3hGpvy50gJW1a00b.jpg)
Maruti Suzuki discount offers: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की कई लोकप्रिय गाड़ियों पर इस फेस्टिव सीजन में आकर्षक डिस्काउंट मिल रहे हैं. (Photo : Financial Express)
Maruti Suzuki Diwali discount offers : दिवाली को खरीदारी के लिए बेहद शुभ समय माना जाता है. यही वजह है कि बहुत से लोग कार जैसी बड़ी चीज खरीदने के लिए दिवाली का इंतजार करते हैं. इसी कारण से दिवाली पर कारों की बिक्री बेतहाशा बढ़ जाती है. इस ऊंची डिमांड को भुनाने के लिए कार निर्माता और डीलर भी काफी आकर्षक डिस्काउंट ऑफर लेकर आते हैं. और अगर देश की नंबर वन कार कंपनी मारुति सुजुकी की गाड़ियों में अच्छे खासे डिस्काउंट ऑफर मिलने लगे, तो इससे बेहतर क्या हो सकता है.
WagonR पर भारी डिस्काउंट
मारुति सुजुकी अपनी बेहद पॉपुलर कार वैगन आर पर 49,000 रुपये तक का बेनिफिट दे रही है. खास बात यह है कि अक्टूबर 2023 में वैगन आर भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. दरअसल, पिछले कुछ महीनों के दौरान वैगन आर की बिक्री में काफी तेजी देखी गई है. अक्टूबर 2023 में मारुति सुजुकी ने इस कार की 22,080 यूनिट्स बेचीं, जबकि अक्टूबर 2022 में इसकी 17,945 यूनिट्स बिकी थीं. यानी सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 23% की वृद्धि दर्ज की गई. ऐसी कार पर अगर इतना शानदार डिस्काउंट मिल रहा हो, तो दिवाली पर कार खरीदने वालों के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है. वैगर आर पर 49,000 रुपये तक का ये लाभ नकद छूट, एक्सचेंज ऑफर और कॉर्पोरेट डिस्काउंट को मिलाकर है. नवंबर 2023 में मारुति सुजुकी वैगन आर पर 25,000 रुपये की नकद छूट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट की पेशकश कर रही है. इन्हें मिलाकर कुल लाभ 49,000 रुपये हो जाता है.
Also read :SIAM Sales Data: फेस्टिव डिमांड ने बढ़ाई गाड़ियों की बिक्री, अक्टूबर में पैसेंजर वेहिकल्स और थ्री-व्हीलर ने बनाया रिकॉर्ड
Baleno पर 45,000 रुपये तक बेनिफिट
मारुति सुजुकी की एक और बेहद पॉपुलर कार बलेनो पर 45,000 रुपये तक का बेनिफिट मिल रहा है. इसमें 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर शामिल है. इसके अलावा स्विफ्ट या वैगन आर से एक्सचेंज करने वालों को 10 हजार रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज बेनिफिट और 5000 रुपये का स्क्रैपेज बेनिफिट भी बलेनो खरीदने पर मिल रहा है.
Also read :ऑड-ईवन स्कीम पर अमल दिल्ली सरकार ने रोका, प्रदूषण का स्तर घटने को बताया वजह, दिवाली बाद फिर होगी समीक्षा
Ignis पर मिल रहा 75,000 तक बेनिफिट
मारुति की एक और कार इग्निस (Ignis) पर कुल मिलाकर 75 हजार रुपये तक का बेनिफिट मिल रहा है. इसमें 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर, 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5,000 रुपये का स्क्रैपिंग बेनिफिट भी शामिल है.मारुति की कई और गाड़ियों पर भी छूट मिल रही है, जिनका विवरण आप नीचे दिए टेबल में देख सकते हैं.
मारुति सुजुकी की किस गाड़ी पर मिल रहा कितना ऑफर
Maruti Suzuki Model | Maximum Discount/Benefits | Detailsof Benefits |
Maruti Alto K10 | Rs 49,000 Benefits | Rs 30,000 Cash + 15,000 Exchange + CorporateDiscount |
Maruti S Presso | Rs 54.000 Benefits | Rs 30,000 Cash + 20,000 Exchange +Rs 4,000 Corporate Discount |
Maruti Celetio | Rs 59,000 Benefits | Rs 35,000 Cash + 20,000 Exchange +Rs 4,000 Corporate Discount |
Maruti Wagon R | Rs 49,000 Benefits | Rs 25,000 Cash + 20,000 Exchange + Rs 4,000 Corporate Discount |
Maruti Ignis | Rs 75,000 Scheme | Rs 35,000 Cash + Up to 25,000 Exchange + Up to Rs10,000 Corporate Discount + Rs 5,000 Scrap Benefits |
Maruti Swift | Rs 49.000 Benefits | Rs 25,000 Cash + 20,000 Exchange + Rs 4,000 Corporate Discount |
Maruti Dzire | Rs 10,000 | Only Rs 10,000 Exchange Bonus on Dzire Petrol |
Maruti Baleno | Rs 45,000 Benefits | Up to Rs 20,000 Cash + 10K Exchange + 10,000 Spl Exchange offer (on exchanging with Swift, Wagon R)+ Rs 5,000 Scrappage Benefits |