scorecardresearch

Auto Sales: Maruti Suzuki की बिक्री 1.1 % बढ़ी, Hyundai को 28% का झटका

Auto Sales in July: मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की कुल बिक्री जुलाई में 1.1 फीसदी घटकर 1,08,064 इकाई रह गई.

Auto Sales in July: मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की कुल बिक्री जुलाई में 1.1 फीसदी घटकर 1,08,064 इकाई रह गई.

author-image
PTI
एडिट
New Update
auto sales july 2020 maruti suzuki domestic sales increases by 1.3 percent export decreases hyundai tata mg motors

auto sales july 2020 maruti suzuki domestic sales increases by 1.3 percent export decreases hyundai tata mg motors मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की कुल बिक्री जुलाई में 1.1 फीसदी घटकर 1,08,064 इकाई रह गई.

Auto Sales in July: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की कुल बिक्री जुलाई में 1.1 फीसदी घटकर 1,08,064 इकाई रह गई. पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 1,09,264 वाहन बेचे थे. कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री हालांकि 1.3 फीसदी बढ़कर 1,01,307 इकाई पर पहुंच गई. जुलाई, 2019 में यह आंकड़ा 1,00,006 इकाई का रहा था.

Advertisment

जुलाई में कंपनी की मिनी कारों आल्टो और वैगन-आर की बिक्री 49.1 फीसदी बढ़कर 17,258 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल के समान महीने में 11,577 इकाई रही थी. हालांकि, कंपनी की कॉम्पैक्ट कारों स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री इस दौरान 10.4 फीसदी घटकर 51,529 इकाई रह गई, जो एक साल पहले 57,512 इकाई रही थी. मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री घटकर 2,397 इकाई से 1,303 इकाई रह गई.

एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री में इजाफा

हालांकि, कंपनी के यूटिलिटी वाहनों विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री 26.3 फीसदी बढ़कर 19,177 इकाई पर पहुंच गई, जो जुलाई, 2019 में 15,178 इकाई रही थी. जुलाई महीने में कंपनी का निर्यात 27 फीसदी घटकर 6,757 इकाई रह गया. एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 9,258 वाहनों का निर्यात किया था.

Hyundai की घरेलू बिक्री में 2% की गिरावट

वहीं, हुंडई मोटर इंडिया लिमिडेट (Hyundai Motor India) की कुल बिक्री जुलाई महीने में 28 फीसदी घटकर 41,300 इकाई रह गई. पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 57,310 वाहन बेचे थे. कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री दो फीसदी घटकर 38,200 इकाई रह गई, जो जुलाई, 2019 में 39,010 वाहन रही थी.

इसी तरह कंपनी का निर्यात 83 फीसदी घटकर 3,100 इकाई रह गया. पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 18,300 वाहनों का निर्यात किया था.

मारुति सुजुकी S-Cross का पेट्रोल वर्जन 5 अगस्त को होगा लॉन्च, संभावित कीमत और फीचर्स

MG मोटर ने जुलाई में बेचे 2,105 वाहन

एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री जुलाई में 40 फीसदी बढ़कर 2,105 इकाई पर पहुंच गई. पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 1,508 वाहन बेचे थे. एमजी मोटर इंडिया के निदेशक-बिक्री राकेश सिदाना ने कहा कि कुल बाजार माहौल विभिन्न चरणों में लॉकडाउन की वजह से अनिश्चित बना हुआ है. विशेषरूप से चेन्नई क्षेत्र से कलपुर्जों की आपूर्ति प्रभावित हुई है. उन्होंने कहा कि चुनौतियों के बावजूद जुलाई में उत्पादन जून के बराबर रहा है. कंपनी को उम्मीद है कि त्योहारी सीजन में स्थिति सुधरेगी.

टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री घटी

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की घरेलू बाजार में बिक्री जुलाई महीने में 48.32 फीसदी घटकर 5,386 इकाई रह गई. पिछले साल समान महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार में 10,423 वाहन बेचे थे. जून में घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 3,866 इकाई रही थी. टीकेएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं सेवा) नवीन सोनी ने बयान में कहा कि कई तरह की चुनौतियों के बावजूद जुलाई में कंपनी की खुदरा और थोक बिक्री जून की तुलना में बेहतर रही है.

Maruti Suzuki Hyundai Motor India Toyota India Auto Sales