/financial-express-hindi/media/post_banners/xLzXWTjorWtrfEEFl8Bv.jpg)
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर (Dzire) का CNG वर्ज़न लॉन्च किया है.
Maruti Dzire CNG: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर (Dzire) का CNG वर्ज़न लॉन्च किया है. कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 8.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है. मारुति सुजुकी का यह एस-सीएनजी व्हीकल इंटेलिजेंट इंजेक्शन सिस्टम से लैस है. इस गाड़ी को इस तरह तैयार किया गया है कि सभी तरह के इलाकों में ड्राइव करना आसान है. मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने एक बयान में कहा कि 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ, Dzire S-CNG 57kW की अधिकतम पावर और 31.12 km/kg का माइलेज देती है.
कंपनी का बयान
MSI के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केट एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, "चूंकि, दुनिया भर में पर्यावरण को बचाने की कोशिश चल रही है, इसलिए कंपनी ने लगातार अपने पोर्टफोलियो में ग्रीन व्हीकल्स को बढ़ावा देने का काम किया है. S-CNG जैसी ट्रांसफॉर्मेटिव टेक्नोलॉजी के साथ, अधिक से अधिक कस्टमर एस-सीएनजी व्हीकल्स पर स्विच करना चाहते हैं ताकि उनकी मोबिलिटी रिक्वायरमेंट्स को पूरा किया जा सके.” कंपनी ने इस एस-सीएनजी ट्रिम्स को 8.14 लाख रुपये और 8.82 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया है.
Volkswagen की नई सेडान कार Virtus से उठा पर्दा, बुकिंग शुरू, चेक करें पूरी डिटेल
जानें इसकी खूबियां
उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में कंपनी के पास 9 एस-सीएनजी व्हीकल्स का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है. श्रीवास्तव ने कहा, "लो रनिंग कॉस्ट और एस-सीएनजी व्हीकल्स की हाई फ्यूल एफिशिएंसी के चलते इनकी मांग काफी बढ़ गई है. हमने पिछले पांच वर्षों में अपनी एस-सीएनजी बिक्री में 19 प्रतिशत CAGR की वृद्धि देखी है." CAGR का मतलब कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट है. उन्होंने कहा कि डिजायर एस-सीएनजी की लॉन्चिंग ऑटोमेकर के ग्रीन मोबिलिटी के विजन को और मजबूत करेगी और भारत में ग्रीन व्हीकल्स को अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करेगी. कंपनी ने आगे कहा कि मॉडल के पावरट्रेन और सस्पेंशन को खास तौर से बेहतर इंजन ड्यूरेबिलिटी, अधिक माइलेज और सेफ्टी प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है.
(इनपुट-पीटीआई)